Homeहरदोईहरदोई: मालगाड़ी की बोगी में भरे कोयल से उठा धुआं, 2 घंटे...

हरदोई: मालगाड़ी की बोगी में भरे कोयल से उठा धुआं, 2 घंटे तक खड़ी रही गाड़ी

हरदोई: हरदोई रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी जा रही तभी उसमें लदे कोयले से धुआं उठता देख तुरंत रोक लिया गया। इसके बाद फायर बिग्रेड को बुलाकर आग बुझाई गई। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया. इस दौरान निकलने वाली ट्रेनों को दो नंबर लाइन से निकाला गया।

यह मालगाड़ी शिवपुरी से कोयला लेकर कालानाऊ जा रही थी। मंगलवार शाम 5:15 बजे पर प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची, तो उसकी एक बोगी से धुआं निकल रहा था इसे देख मालगाड़ी रोक लिया गया। रेल कर्मियों ने जांच की तो पता चला कि कोयले से धुआं निकल रहा है।

आपको बता दें शाम के समय कई सवारी गाड़ी गुजरने का समय होता है। इसलिए शट डाउन नहीं लिया गया और एक बोगी को मालगाड़ी को अलग कर रवाना कर दिया गया। इसके साथ सियालदाह एक्सप्रेस, राजरानी एक्सप्रेस, पंजाब मेल और एक अन्य मालगाड़ी को प्लेटफार्म नंबर दो से रवाना किया गया।

सूचना मिलते ही पहुंची फायर बिग्रेड ने आग बुझाई। इस मौके पर रेलवे कर्मचारी मौजूद रहे। आरपीएफ प्रभारी आरबी सिंह का कहना है कि सूचना मिलते ही आग पर काबू पा लिया गया।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना