Home हरदोई हरदोई: मालगाड़ी की बोगी में भरे कोयल से उठा धुआं, 2 घंटे...

हरदोई: मालगाड़ी की बोगी में भरे कोयल से उठा धुआं, 2 घंटे तक खड़ी रही गाड़ी

हरदोई: हरदोई रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी जा रही तभी उसमें लदे कोयले से धुआं उठता देख तुरंत रोक लिया गया। इसके बाद फायर बिग्रेड को बुलाकर आग बुझाई गई। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया. इस दौरान निकलने वाली ट्रेनों को दो नंबर लाइन से निकाला गया।

यह मालगाड़ी शिवपुरी से कोयला लेकर कालानाऊ जा रही थी। मंगलवार शाम 5:15 बजे पर प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची, तो उसकी एक बोगी से धुआं निकल रहा था इसे देख मालगाड़ी रोक लिया गया। रेल कर्मियों ने जांच की तो पता चला कि कोयले से धुआं निकल रहा है।

आपको बता दें शाम के समय कई सवारी गाड़ी गुजरने का समय होता है। इसलिए शट डाउन नहीं लिया गया और एक बोगी को मालगाड़ी को अलग कर रवाना कर दिया गया। इसके साथ सियालदाह एक्सप्रेस, राजरानी एक्सप्रेस, पंजाब मेल और एक अन्य मालगाड़ी को प्लेटफार्म नंबर दो से रवाना किया गया।

सूचना मिलते ही पहुंची फायर बिग्रेड ने आग बुझाई। इस मौके पर रेलवे कर्मचारी मौजूद रहे। आरपीएफ प्रभारी आरबी सिंह का कहना है कि सूचना मिलते ही आग पर काबू पा लिया गया।

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

पत्नी और 4 माह की मासूम बच्ची की कुल्हाड़ी से काटकर ली जान, उसके बाद खुद फांसी पर लटका

उन्नाव: यूपी के उन्नाव जिले के बारासगवर थाना क्षेत्र के मजरा रूदी खेड़ा में पारिवारिक कलह में युवक ने पत्नी और...

निवर्तमान पालिका अध्यक्ष समेत 4 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

पिहानी/हरदोई: अदालत के आदेश के पुलिस ने तीन महीने बाद निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष समेत 4 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की...

 लखनऊ, हरदोई समेत आज प्रदेश भर में ओलावृष्टि-बारिश की प्रबल संभावना, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से और राजस्थान के निकट चक्रवातीय दबाव क्षेत्र होने के चलते उत्तर प्रदेश में सोमवार को...

बैठक में अधिकारियों की अनुपस्थिति पर सीडीओ सौम्या गुरुरानी ने जताई कड़ी नाराजगी

हरदोई: आज कलेक्ट्रेट सभागार में सीडीओ सौम्या गुरुरानी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक हुई।