होमहरदोईप्लास्टिक की रोकथाम हेतु 29 जून से 03 जुलाई तक जन जागरूकता...

प्लास्टिक की रोकथाम हेतु 29 जून से 03 जुलाई तक जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा:-अधिशासी अधिकारी

spot_img

अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद रवि शंकर शुक्ल ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार 29 जून से 03 जुलाई 2022 तक सिंगल यूज प्लास्टिक के एकत्रीकरण, पुनर्चक्रण तथा तथा प्लास्टिक पर लगाये गये प्रतिबन्ध को प्रभावी तरीके से लागू कराये जाने के उद्वेश्य से नगर पालिका परिषद, हरदोई में जन-जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन नगर पालिका, स्वयं सेवी संस्थाओं, युवाओं, नागरिक संगठनों, एनसीसी कैडेट, स्काउट गाइड तथा जनसामान्य आदि के साथ मिलकर किया जायेगा।

यह भी पढ़े : 33 हजार मुर्दे ले रहे पीएम सम्मान निधि का लाभ, खुलासे से मचा हड़कंप

उन्होने कहा कि 29 जून को प्रातः 10 बजे नगर पालिका सभागार में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रभावी प्रतिबन्ध हेतु स्कूल, कार्य स्थल, आरडब्लूए, पार्क तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों को साफ सुथरा रखने के सम्बन्ध में महा शपथ अभियान का आयोजन किया जायेगा तथा 10.30 बजे हाट स्पाट परिवहन केन्द्र, रेलवे लाइन, स्टेशन, बस स्टैंड तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर प्लास्टिक कलेक्शन एवं महा सफाई ड्राइव का आयोजन किया जायेगा तथा 11 बजे सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबन्ध, प्रबन्धन तथा विकल्पों पर स्कूलों, आरडब्लूए, पार्क तथा सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा

इसी तरह 30 जून को 10 बजे प्लास्टिक की रोकथाम हेतु स्कूल, आरडब्लूए, पार्क तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर महा शपथ का आयोजन तथा 11 बजे अनुपयोगी वस्तुआं से उपयोगी वस्तु बनाने हेतु अपसाकिलिंग कार्यशाला व कार्यशाला में बनायी गयी वस्तुओं का इको मेला और रेलवे स्टेशन के आसपास व सार्वजनिक स्थानों पर प्लास्टिक कलेक्शन एवं महा सफाई ड्राइव का आयोजन जायेगा।

यह भी पढ़े : गर्भवती को दिया तीन तलाक, हलाला का बनाया दबाव, मुकदमा दर्ज

श्री शुक्ल ने बताया कि इसी तरह 01 जलाई 2022 को प्लास्टिक की रोकथाम हेतु सभी स्कूलों में जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा व कार्य स्थलों, आरडब्लूए, पार्क तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर महाशपथ अभियान का आयोजन, प्रातः 8 से 9 बजे तक हाट स्पाट परिवहन केन्द्र रेलवे लाइन, स्टेशन, बस स्टैंड तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर प्लास्टिक कलेक्शन एवं महा सफाई ड्राइव का आयोजन और समस्त मॉल, वाणिज्य प्रतिष्ठानों की सहभागिता से प्लास्टिक विकल्पों तथा जीरो वेस्ट लाइफ स्टाइल के सम्बन्ध में प्रर्दशनी का आयोजन तथा सायं 05 बजे समस्त पार्को को प्लास्टिक मुुक्त स्थल घोषित करने के साथ झोला वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

यह भी पढ़े : Bareilly News : तंदूरी रोटी के लिए युवक की पीट-पीटकर हत्या, होटल में दिया था ऑर्डर

सिंगल यूप प्लास्टिक की रोकथाम के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयं सेवी संस्था, पत्रकार बन्धु, जन सामान्य एवं स्वच्छता सेनानियों को सम्मानित किया जायेगा:- रवि शंकर

उन्होने ने बताया कि इसी तरह 02 जुलाई 2022 को प्रातः 5 से 8 बजे तक नाली, नालों पर लगी स्क्रीन, बारमैश एवं खाली प्लाटों की सफाई व घाटों पर प्लास्टिक बैंक तथा झोेला बैंक की स्थापना की जायेगी, प्रातः 7 से 8 बजे तक निकट अम्बेडर पाक तालाब पर प्लास्टिक कलेक्शन एवं महा सफाई ड्राइव का आयोजन किया जायेगा।

अधिशासी अधिकारी ने बताया कि 03 जुलाई 2022 अपरान्ह 02 बजे नगर पालिका सभागार में सिंगल यूप प्लास्टिक की रोकथाम के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयं सेवी संस्था, पत्रकार बन्धु, जन सामान्य एवं स्वच्छता सेनानियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें