हरदोई/HDI Bharat: जिले में ऋण देने के मामले में फर्जीवाड़ा का एक मामला सामने आया है। फर्जी बैंक खाता खोल कर ऋण पास करने के बाद 15.50 लाख रुपये की आरसी जारी कर दी गई।
सीजेएम कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने तत्कालीन बैंक मैनेजर, तहसीलदार और कोषाधिकारी समेत पांच लोगों के खिलाफ फर्जीवाड़ा का मामला दर्ज किया है।
थाना हरपालपुर के कैखाई रहने वाले रामबली ने कोर्ट में अर्जी दाखिल कर कहा था कि उसके नाम से एक बैंक शाखा में फर्जीवाड़ा करते हुए फर्जी खाता खोला गया। उसके बाद इस पर 5,36,083 रुपये का ऋण पास कर दिया गया। जिसकी उसको कोई जानकारी नहीं थी।
- यह भी पढ़ें-
- पत्नी और 4 माह की मासूम बच्ची की कुल्हाड़ी से काटकर ली जान
- प्रदेश भर में ओलावृष्टि-बारिश की प्रबल संभावना, ऑरेंज अलर्ट जारी
- हरदोई में एक घोड़े में ग्लैंडर्स रोग की पुष्टि, मरवाने का आदेश
उसके बाद तहसीलदार सवायजपुर ने उसके नाम से 15.50 लाख की आरसी जारी की। रामबली का कहना है कि आरसी जारी होने के बाद जब उसे इस फर्जीवाड़ा के बारे में पता चला तो उसने अपनी बात कहने के लिए काफी दौड़-भाग की, लेकिन उसकी कहीं भी नहीं सुनी गई।
इसके बाद कोतवाली शहर पुलिस ने सीजेएम कोर्ट के आदेश पर तहसीलदार सवायजपुर नारायण सिंह, एक बैंक शाखा रेलवे गंज के मैनेजर, सुरसा थाने के मरसा निवासी , कोषाधिकारी व एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाल संजय पांडेय ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज हुई है। मामले की जांच चल रही है।
- कुछ खास
- लता मंगेशकर जी का पूरा जीवन परिचय
- क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव का जीवन परिचय | SuryaKumar Yadav Biography in Hindi
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय (Biography)