Home हरदोई फर्जीवाड़ा: कोर्ट के आदेश पर तहसीलदार और बैक मैनेजर समेत 5 पर...

फर्जीवाड़ा: कोर्ट के आदेश पर तहसीलदार और बैक मैनेजर समेत 5 पर मुकदमा दर्ज, जाने क्या है मामला ?

हरदोई/HDI Bharat: जिले में ऋण देने के मामले में फर्जीवाड़ा का एक मामला सामने आया है। फर्जी बैंक खाता खोल कर ऋण पास करने के बाद 15.50 लाख रुपये की आरसी जारी कर दी गई।

सीजेएम कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने तत्कालीन बैंक मैनेजर, तहसीलदार और कोषाधिकारी समेत पांच लोगों के खिलाफ फर्जीवाड़ा का मामला दर्ज किया है।

थाना हरपालपुर के कैखाई रहने वाले रामबली ने कोर्ट में अर्जी दाखिल कर कहा था कि उसके नाम से एक बैंक शाखा में फर्जीवाड़ा करते हुए फर्जी खाता खोला गया। उसके बाद इस पर 5,36,083 रुपये का ऋण पास कर दिया गया। जिसकी उसको कोई जानकारी नहीं थी।

उसके बाद तहसीलदार सवायजपुर ने उसके नाम से 15.50 लाख की आरसी जारी की। रामबली का कहना है कि आरसी जारी होने के बाद जब उसे इस फर्जीवाड़ा के बारे में पता चला तो उसने अपनी बात कहने के लिए काफी दौड़-भाग की, लेकिन उसकी कहीं भी नहीं सुनी गई।

इसके बाद कोतवाली शहर पुलिस ने सीजेएम कोर्ट के आदेश पर तहसीलदार सवायजपुर नारायण सिंह, एक बैंक शाखा रेलवे गंज के मैनेजर, सुरसा थाने के मरसा निवासी , कोषाधिकारी व एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाल संजय पांडेय ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज हुई है। मामले की जांच चल रही है।

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

पागल कुत्ते के पागलपन ने लोगों का जीना किया मुहाल, 6 लोगों को काटकर गंभीर रूप से किया जख्मी

Hardoi/HDI Bharat: जिले में आवारा जानवरों के चलते लोग पहले से ही बहुत परेशान थे। लेकिन अब शहर में आवारा और पागल...

ड्रग इंस्पेक्टर ने दी चेतावनी, कहा प्रतिबंधित कांबिनेशन वाली दवाएं न बेचें अन्यथा होगी कड़ी कार्यवाही

हरदोई/HDI Bharat: ड्रग इंस्पेक्टर स्वस्तिका घोष ने कई मेडिकल स्टोरों का सघन निरीक्षण किया। उन्होंने प्रतिबंधित की गई 14 दवाओं के मिश्रण...

Hardoi: अज्ञात वाहन की टक्कर से रोलर ड्राइवर की हुई मौत

हरदोई। सुरसा थाना क्षेत्र में सेमरा चौराहा के निकट एक अज्ञात वाहन की टक्कर से रोलर ड्राइवर की मौत हो गई। घटना...

Hardoi: दिल्ली से घर आ रहे युवक की बस में हुयी मौत

पिहानी/हरदोई: पिहानी क्षेत्र के गांव टनडौर रहने वाले 35 वर्षीय मनोज सिंह की दिल्ली से वापस आते समय बस में अचानक तबीयत...