उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ा एक और सीसीटीवी फुटेज रविवार को सामने आया। इस सीसीटीवी फुटेज में गोलियों के बीच से भागी उमेश पाल की भतीजी बम फटने के बाद दोबारा गली में आती दिखाई दे रही है।
जया पाल धुएं के गुबार के बीच से होकर वहां पहुंची थीं। जहां उमेश खून से लथपथ सोफे पर गिरे पड़े थे। वहां उमेश पाल की मां शरीर पर लगी गोलियों के निशान ढूंढ रही थीं। मां शांति देवी ने बताया कि गोली लगने के बाद भागकर कमरे में आए और लिपट कर बस इतना ही कहा था कि अम्मा वे लोग हमको मार डाले।
- यह भी पढ़ें-
- पत्नी और 4 माह की मासूम बच्ची की कुल्हाड़ी से काटकर ली जान
- प्रदेश भर में ओलावृष्टि-बारिश की प्रबल संभावना, ऑरेंज अलर्ट जारी
- हरदोई में एक घोड़े में ग्लैंडर्स रोग की पुष्टि, मरवाने का आदेश
फिर उमेश पाल कुछ बोलने की स्थिति में नहीं रहे। जया उनका हाथ पकड़कर चीखती रहीं कि मेरा साथ छोड़कर मत जाना, लेकिन नारायणी अस्पताल जाने तक उनकी सांसें थम चुकी थीं।
जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है उस फुटेज के अनुसार, अगर छह सेकंड की देरी हुई होती तो इस जघन्य वारदात में एक और निर्दोष की जान चली जाती। वह कोई और नहीं बल्कि उमेश पाल की भतीजी थी, जो बम से हुए हमले में बाल-बाल बची थी।
- कुछ खास
- लता मंगेशकर जी का पूरा जीवन परिचय
- क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव का जीवन परिचय | SuryaKumar Yadav Biography in Hindi
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय (Biography)