Homeहरदोईयुवती ने शादी से पहले की खुदकुशी, लड़के समेत 7 लोगों के...

युवती ने शादी से पहले की खुदकुशी, लड़के समेत 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हरदोई: पाली थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी तय होने के बाद अतिरिक्त दहेज की मांग से परेशान युवती ने दुप्पटे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। युवती के पिता ने लड़के समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

यह भी पढ़े : शाहजहांपुर: पुलिस कस्टडी से बदमाश फरार, बदमाश आदित्य राणा पर 41 मुकदमे हैं दर्ज

पाली थाना क्षेत्र के गांव निजामपुर निवासी मोहम्मद रहीस खां ने बड़ी बेटी तैयबा की शादी फर्रुखाबाद के गांव दौलतपुर निवासी फिरासत खां के साथ तय की थी। रहीस ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बेटी की मंगनी पर 2.5 लाख रुपये नगद व 3 लाख के जेवर व अन्य सामान दिया था। कुछ समय बाद लड़के पक्ष ने और दहेज की मांग की। मांग पूरी न हो पाने पर लड़के वालों ने निकाह न करने की धमकी दी।

इसकी जानकारी पर तैयबा परेशान रहने लगी। शनिवार को उसने घर में दुप्पटे का फंदा डालकर खुदकुशी कर ली थी। पिता की तहरीर पर पुलिस ने बुधवार को फिरासत उल्ला खां, उसकी मां शायदा, भाई सहादत उल्ला, शबाना बेगम, बहन निशाद, निवासी दौलतपुर और पाली निवासी बहनोई यूसुफ खां व बहन शाहवा के खिलाफ केस दर्ज किया है।

इंस्पेक्टर सुनील दत्त कौल ने बताया कि जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े : UP News: 13 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, जानें किसे कहां मिली पोस्टिंग

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना