शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हरदोई मोड़ पर एक ढाबे से बिजनौर का बदमाश आदित्य राणा तीन पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया।
संभावना जताई जा रही है कि बदमाश आदित्य राणा बिजनौर आ सकता है। पुलिस के अनुसार आदित्य राणा पर हत्या, लूट व रंगदारी के कुल 41 मुकदमे दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें : corona: अमिताभ बच्चन हुए कोरोना पॉजिटिव
मंगलवार की रात शाहजहांपुर में हरदोई मोड़ पर रेड चिली ढाबे से आदित्य राणा उस वक्त फरार हो गया जब उसे पेशी पर लाने वाले तीन पुलिसकर्मी खाना खाने के लिए रुके थे। बताया जा रहा है कि आदित्य शौचालय गया और दीवार फांद कर भाग निकला। लखनऊ जेल से मंगलवार को ही बिजनौर कोर्ट में उसे पेशी पर लाया गया था।
आदित्य राणा पर गांव के ही दो भाइयों की हत्या समेत मर्डर के तीन केस दर्ज है। पहला मुकदमा साल 2013 में हत्या का दर्ज हुआ था। आदित्य राणा पर कुल 41 मुकदमे दर्ज हैं। वह फिलहाल लखनऊ जेल में बंद था। आदित्य की फरारी के बाद बिजनौर पुलिस सतर्क हो गई है एसओजी सर्विलांस समेत शहर पुलिस की टीमों को लगाया गया है एसपी दिनेश सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट किया है।
यह भी पढ़े : UP News: 13 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, जानें किसे कहां मिली पोस्टिंग