HomeमनोरंजनAvatar: हॉलीवुड फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' का नया ट्रेलर रिलीज

Avatar: हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ का नया ट्रेलर रिलीज

Avatar: हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ इसे दिसंबर में सिनेमाघरों में रिलीज करने की तैयारी है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। बता दें ‘अवतार’ को इस बार सिनेमाघरों में देखने का एक्पीरियंस दर्शकों के लिए पिछले बार से बिलकुल अगल होगा। हॉलीवुड की सबसे सफल फिल्मों में से एक 2009 की इस ऑस्कर विजेता फिल्म को 23 सिंतबर को 4K हाई डायनेमिक रेंज में सिनेमाघरों रिलीज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : corona: अमिताभ बच्चन हुए कोरोना पॉजिटिव



‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया। इसके ऑफिशियल ट्रेलर को 20th सेंचुरी स्टूडियोज ने अपने ट्विटर हैंडल से साझा किया है। कंपनी ने ट्रेलर के साथ कैप्शन में लिखा है, ’23 सिंतबर को ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ बड़े पर्दे पर सीमित समय के लिए वापसी कर रही है। इसका नया ट्रेलर देखें।’

अप्रैल 2022 में ही मेकर्स ने ‘अवतार 2’ के टाइटल की घोषणा की थी और बताया था कि फिल्म के सेकंड पार्ट को ‘अवतार द वे ऑफ वॉटर (Avatar The Way Of Water)’ नाम दिया गया है। इस इंटरगैलेक्टिक फिल्म का पहला पार्ट 18 दिसंबर 2009 में रिलीज किया गया था। जहां पूरी दुनियाभर में इस फिल्म ने 18957 करोड़ के लगभग का बिजनेस किया था

यह भी पढ़े : UP News: 13 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, जानें किसे कहां मिली पोस्टिंग

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें