होमहरदोईस्मार्टफोन का वितरण करने हेतु महाविद्यालयों मे नोडल अधिकारी नामितः-आकांक्षा राना

स्मार्टफोन का वितरण करने हेतु महाविद्यालयों मे नोडल अधिकारी नामितः-आकांक्षा राना

spot_img

हरदोई: मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने बताया है कि डीजी पोर्टल पर पंजीकृत छात्र/छात्राओं को टेबलेट/स्मार्ट फोन वितरण हेतु पंजीकृत लाभार्थियों के सापेक्ष जनपद मे उपलब्ध स्मार्टफोन का का वितरण करने हेतु महाविद्यालयों मे नोडल अधिकारी नामित किये गए है।

जिसमे विकास खण्ड पिहानी के श्री राजपाल सिंह महाविद्यालय मे जिला उद्यान अधिकारी, विकास खण्ड शाहाबाद के देवी दयाल रस्तोगी डिग्री कालेज मे जिला पूर्ती अधिकारी, विकास खण्ड बावन के श्री महिपाल सिंह महाविद्यालय खुमारीपुर मे जिला प्रशिक्षण अधिकारी, श्री बैजनाथ सिंह महाविद्यालय बरखेरा मे खण्ड विकास अधिकारी बावन, राज बहादुर महाविद्यालय लोनार मे खण्ड विकास अधिकारी पंचायत बावन।

विकास खण्ड भरावन के श्री साईनाथ महाविद्यालय मे भूमि संरक्षण अधिकारी प्रथम, श्री विश्वनाथ महाविद्यालय मे भूमि संरक्षण अधिकारी द्वितीय, विकास खण्ड टड़ियावां के ग्यानदीप महाविद्यालय मे सहायक अभियंता डीआरडीए, हरदोई, सुरसा के आरआर महाविद्यालय पउथेपुरवा मे सहायक विकास अधिकारी पंचायत सुरसा, विकास खण्ड अहिरोरी के श्री डायमंण्ड महाविद्यालय मे उपायुक्त वाणिज्य कर हरदोई, विकास खण्ड कछौना के फातिमा महाविद्यालय मे खण्ड विकास अधिकारी कछौना, विकास खण्ड हरियावां के सरवेश जन सेवा अम्बेडकर महाविद्यालय मे संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी हरियावां को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

स्मार्टफोन का वितरण 29 अगस्त 2022 को किया जायेगा।

मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने कहा है कि स्मार्टफोन का वितरण जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति मे नोडल अधिकारी के समक्ष किया जाये इस हेतु सम्बन्धित विद्यालय के नोडल अधिकारी एवं प्रबन्धक पूर्ण उत्तरदायी होगें।

नोडल अधिकारी सम्बन्धित प्रबन्धक/प्राचार्य से लगातार समन्वय करते हुये कार्यक्रम का आयोजन सफल बनायेगें तथा वितरण स्थल पर प्रारम्भ से अन्त तक उपस्थित रहेगें।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें