होममनोरंजनAnupama: आखिर किस शख्स ने दिया अनुज कपाड़िया को धक्का, सच जानकर...

Anupama: आखिर किस शख्स ने दिया अनुज कपाड़िया को धक्का, सच जानकर हो जाएंगे शॉक्ड

Anupama: ‘अनुपमा’ सीरियल में एक से बढ़कर एक ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. शो में जहां एक ओर अनुपमा (Anupama) को मिलकर अंकुश और बरखा परेशान कर रहे हैं तो वहीं अनुज कपाड़िया शो में लंबे वक्त से बीमार है. इस बीच कई दिनों से लोगों के मन में एक ही सवाल है.. और वो सवाल है कि आखिर अनुज कपाड़िया को खाई में धक्का किसने दिया. इस बीच इस सवाल का खुलासा हो गया है.

यह भी पढ़े : शाहजहांपुर: पुलिस कस्टडी से बदमाश फरार, बदमाश आदित्य राणा पर 41 मुकदमे हैं दर्ज

Anupama: अनुज ने खुद बताया खाई में गिरने का सच

अनुज कपाड़िया के होश में आते ही बरखा और अंकुश को जमकर बरसता है. बरखा अपने बचाव में कहती है कि ‘उसने जो कुछ भी किया अनुज के हक में किया.’ तभी अनुज घरवालों को बताता है कि आखिर उस दिन क्या हुआ है. अनुज कहता है कि ‘मैं और वनराज बात कर रहे थे. तभी बात करते वक्त मेरा पैर पीछे जाता है और मैं खाई में गिरने वाला होता हूं. मैंने वनराज से कहा कि वो मेरा हाथ छोड़ दे. लेकिन वनराज नहीं माना. उसने मेरा हाथ नहीं छोड़ा और हम दोनों खाई में गिर गए.’

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें