होमहरदोईHardoi :खंड विकास अधिकारी (BDO) पर लगा 25 हजार का जुर्माना, जाने...

Hardoi :खंड विकास अधिकारी (BDO) पर लगा 25 हजार का जुर्माना, जाने क्या है वजह?

हरदोई। राज्य सूचना आयुक्त ने समय पर सूचना नहीं देने पर खंड विकास अधिकारी (BDO) टड़ियावां पर 25 हजार रुपये के जुर्माना लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार यह धनराशि BDO के वेतन से वसूली जाएगी।

टड़ियावां क्षेत्र के गांव आशा निवासी राम शरण गुप्ता ने राज्य सूचना आयुक्त को अपील में बताया कि तत्कालीन खड़ विकास अधिकारी से सूचना के आधार अधिनियम के तहत जानकारी मांगी थी। जिसे BDO ने समय पर सूचना नहीं थी.

यह भी पढ़े: बहू से घर का काम करवाना क्रूरता नहीं:हाईकोर्ट

यह भी पढ़ें सौभाग्य योजना: मुफ्त कनेक्शन, बिल 70 करोड़, अब होगी बसूली, जाने क्या है पूरा मामला?

समय पर सूचना न देने पर राम शरण गुप्ता ने कोर्ट में वाद दायर किया था। राज्य सूचना आयुक्त ने दोषी मानते हुए खंड विकास अधिकारी टंडियावा पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। जुर्माना राशि खंड विकास अधिकारी के वेतन से वसूली जाएगी।

यह भी पढ़ें: हरदोई: बलात्कार, अपहरण एवं हत्या के अपराधी दोष मुक्त नहीं होने चाहिए: जिलाधिकारी

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें