हरदोई: कलेक्टेªट सभागार में आयोजित अभियोजन कार्यो की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने समस्त शासकीय अभिययोजन अधिवक्ताओं को निर्देश दिये कि सरकार की मंशा के अनुसार एससी/एसटी एक्ट के मामलों में पीड़ितों को न्याय दिलाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करते हुए अपराधियों को अधिक से अधिक सजा दिलाने के साथ जुर्माना भी करायें।
यह भी पढ़े: बहू से घर का काम करवाना क्रूरता नहीं:हाईकोर्ट
यह भी पढ़ें : सौभाग्य योजना: मुफ्त कनेक्शन, बिल 70 करोड़, अब होगी बसूली, जाने क्या है पूरा मामला?
समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि बलात्कार, अपहरण एवं हत्या जैसे गंभीर मामलों के अपराधियों दोष मुक्त न होने दें और उनके विरूद्व उपयुक्त साक्ष्य जुटाकर गवाहों के आधार पर कोर्ट से कड़ी से कड़ी सजा दिलायें. उन्होंने कहा लम्बित वादों का शीघ्रता से निस्तारण करायें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वन्दना त्रिवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह, जिला आबकारी अधिकारी रवि शंकर सहित ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी तथा सभी शासकीय अधिवक्ता उपस्थित रहें।
Yes, it is appreciation of law. But, I would suggest the other aspect also which states that fake charges also to be dealt strictly to bring counter balance of law.