Home हरदोई हरदोई: नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक सम्पन्न

हरदोई: नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक सम्पन्न

हरदोई। आगामी नगर निकाय चुनाव के संबंध में बैठक का आयोजन भाजपा जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्र की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक में जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्र ने कहा आगामी नगर निकाय चुनाव के लिए सभी पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कमर कस कर चुनाव की तैयारियों में लग जाएं।

पार्टी ने सभी नगर पालिका नगर पंचायतों में संयोजक तथा प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं इन नियुक्त पदाधिकारियों के नेतृत्व में पार्टी संबंधित नगर पालिका नगर पंचायत के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता की मेहनत से जिले की सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में जीत दर्ज करेगी।

जिलाध्यक्ष ने बताया भाजपा के अलावा किसी भी दल के पास न सशक्त उम्मीदवार है नहीं नेतृत्व देने के लिए नेता साथ ही केंद्र एवं प्रदेश सरकार की अनगिनत कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों की संख्या भी अति महत्वपूर्ण है जैसा कि आप जानते हैं भाजपा ने जाति एवं पंथ से इतर एक नया वर्ग खड़ा किया है जिसे लाभार्थी संज्ञा दी जाती है यह वोटर ही भाजपा को हर स्तर पर जिताने का कार्य करता है। कार्यकर्ताओं को मात्र इन से संपर्क कर पार्टी की अन्य नीतियों एवं सरकार की योजनाओं को बताने की आवश्यकता है।

बैठक में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष राजेश अग्निहोत्री, संदीप सिंह, प्रीतेश दीक्षित, संजय सिंह, जिला महामंत्री सत्येंद्र राजपूत, जिला मंत्री अजय शुक्ल, जिला मीडिया प्रभारी गांगेश पाठक, कार्यालय मंत्री अतुल सिंह, आईटी प्रमुख सौरभ सिंह और सोशल मीडिया प्रमुख प्रदुम्न आनंद मिश्रा सहित सभी निकायों के संयोजक मंडल अध्यक्ष मौजूद रहे।

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

आर्थिक रूप से असमर्थ बंदियों की निशुल्क पैरवी होगी: अपर जिला जज

हरदोई: अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई सुधाकर दुबे ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई के तत्वाधान में आज जिला...

जिला हरदोई ने प्रदेश में विकास कार्यों में पहला स्थान हासिल किया, डीएम ने बधाई

हरदोई: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के नेतृत्व में जनपद की समस्त प्रशासनिक टीम की कड़ी मेहनत का प्रभाव लगातार सामने आ रहा...

बॉलीवुड की इकलौती एक्ट्रेस जिन पर 700 मुकदमे हैं दर्ज, यहाँ तक शाहरुख के साथ फिल्म करने से कर दिया था मना

बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री जिसके ऊपर लगभग 700 मुकदमे दर्ज है जिसने तीनो खान के साथ फिल्म करने से मना कर...

उद्योगपतियों की समस्याओं का निस्तारण तुरंत किया जायेगा: जिलाधिकारी

हरदोई: आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु एवं व्यापार बन्धु की बैठक हुई। जिलाधिकारी...