हरदोई: एक कहावत है, जाको राखे साइयां, मार सके न कोय। आज हरदोई जिले में ये कहावत चरितार्थ होती दिखी है। हरदोई में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल से एक बच्चा अरमान नीचे जमीन पर आ गिरा। बताया जाता है गिरने के बाद बच्चा तुरंत ही उठकर खड़ा हो गया। हर कोई इसे भगवान का चमत्कार ही बता रहा है।
मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल में कई इमारतों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसमें काम करने के लिए एक परिवार छत्तीसगढ़ से भी मजदूरी करने यहां आया हुआ है। निर्माणाधीन एक भवन की छत की पांचवीं मंजिल पर शाम करीब पांच बजे छत्तीसगढ़ से आए परिवार के दो बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान डेढ़ वर्षीय अरमान छत से नीचे गिर गया। अरमान की मां पास में ही काम कर रही थी। उसने अपनी आँखों के सामने अपने बच्चे को नीचे गिरते देखा तो बदहवास होकर दौड़ पड़ी।
बताया जा रहा है हब वह रोते-बिलखते नीचे पहुंची तो वहां अरमान खड़ा मिला। अरमान के अपने सब बिल्डिंग के उस भाग में पहुंचे जहां अरमान गिरा था। सब लोग जैसे ही वहां पहुंचे तो देखा अरमान की मां उसे गोद में लिए हुए है और रोती जा रही है। यह बच्चे के उठकर खड़े होने की खुशी के आंसू थे। हर कोई इसे ईश्वर की महिमा बता रहा था। इसके बाद भी उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों की बात सुनकर डॉक्टर भी चौंके और बच्चे की जांच की। डॉक्टरों ने बच्चे के स्वास्थ्य के बारे में कहा कि वह पूरी तरह ठीक है।
- यह भी पढ़े:
- हरदोई: दो घण्टे चले ऑपरेशन से बच्चेदानी एवं 6 इंच बड़े ट्यूमर को निकाला
- HARDOI News: खेत देखने गए युवक को गोली मार कर हत्या, पुलिस जाँच में जुटी