Homeहरदोईस्वच्छ भारत अभियान 2.0 का शुभारंभ कलेक्ट्रेट परिसर में किया गयाः-जिलाधिकारी

स्वच्छ भारत अभियान 2.0 का शुभारंभ कलेक्ट्रेट परिसर में किया गयाः-जिलाधिकारी

हरदोई: नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में स्वच्छ भारत अभियान 2.0 का शुभारंभ कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी एम.पी. सिंह द्वारा किया गया। जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष नगर पालिका ने स्वयं झाड़ू लगाकरस्वच्छ भारत अभियान का शुभारंभ किया । इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र जी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, जिला सूचना अधिकारी, जिला युवा अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी, नमामि गंगे ने भी झाड़ू लगाकर कर एवं सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्रित कर स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की ।

तत्पश्चात नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक, स्पेयरहेड सदस्य, गंगा दूत और युवा मण्डल सदस्यों द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में झाड़ू लगाई गई और सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्रित कर जनमानस को स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया, साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करके कपड़े अथवा कागज़ के थैले इस्तेमाल करने को कहा गया ।

जिला युवा अधिकारी प्रतिमा वर्मा ने बताया कि अभियान 01 से 31 अक्टूबर तक चलाया जाएगा जिसकी तिथिवार योजना 29 सितंबर को जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी अधिकारीगण को बांट दिया गया हैं। अलग अलग तिथियों में अलग अलग जगहों पर विभिन्न विभागों, सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों की सहायता से अभियान चलाया जाएगा ।

तिथिवार योजना के अनुसार आज वृद्धजन दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र हरदोई द्वारा महिला वृद्ध आश्रम, अल्लीपुर में स्वच्छता कार्यक्रम कर वृद्धजनों को फल वितरण किया गया ।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना