Home हरदोई नकली शराब: कार से 39 क्वार्टर शराब और 483 ढक्कन पकड़े

नकली शराब: कार से 39 क्वार्टर शराब और 483 ढक्कन पकड़े

हरदोई: टड़ियावां थाना क्षेत्र देर रात परसपुर नहर पुल के पास आबकारी टीम ने सूचना पर एक कार को पकड़ा। पकड़ी गई कार से 39 क्वार्टर शराब और 483 शराब के ढक्कन मिले। पुलिस ने कार से एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है जबकि कार चालक भागने में सफल रहा।

आबकारी निरीक्षक गिरिराज सिंह ने बताया कि बुधवार देर रात वह परसपुर नहर पुल के पास टीम के साथ मौजूद थे। उसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि अहिरोरी की तरफ से आ रही सफेद रंग की कार में शराब है। मुखबिर की सूचना घेराबंदी करके कार को पकड़ने में सफलता हासिल हुई लेकिन कार चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।

दो लीटर कच्ची शराब के साथ 500 ग्राम यूरिया भी मिली

तलाशी के दौरान कार के अंदर एक महिला बैठी मिली। पूछताछ करने पर महिला ने अपना नाम अहिरोरी निवासी सुनीता बताया। उसने बताया कि कार चालक उसका बेटा अनुज था। तलाशी के दौरान कार की डिग्गी से 39 क्वार्टर शराब और 483 क्वार्टर के ढक्कन मिले। इसके साथ ही दो लीटर कच्ची शराब, 500 ग्राम यूरिया भी मिली।

आबकारी निरीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने मां-बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। एसओ नित्यानंद सिंह ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

हरदोई के निपुण को मिला आर्ट कॉम्पटीशन का सबसे बड़ा अवार्ड “राजा रवि वर्मा सम्मान 2023”

हरदोई: शहर के बावन चुंगी निवासी निपुण सोमवंशी ने" यथा नाम तथा कर्म"उक्ति को चरितार्थ कर दिखाया. पोट्रेट आर्ट कॉम्पटीशन वर्ग में...

हाई ब्लड प्रेशर ((हाइपरटेंशन) के मरीज खाए यह फल, बिना दवा हाई BP होगा रफूचक्कर

हाई ब्लड प्रेशर (हाइपरटेंशन) की समस्या आजकल काफी आम हो चुकी है. हाइपरटेंशन में हार्ट से शरीर के अन्य भागों तक ब्लड...

किरायेदारों के लिए बुरी खबर: किरायेदारों को अब दोगुना देना होगा बिजली का बिल

हरदोई/HDI Bharat: किरायानामा पर बिजली का कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को अब घरेलू बिल की जगह व्यवसायिक दर से बिल का भुगतान...

फिर नोटबंदी: 2000 के नोट वापस लेगा RBI, 23 मई से शुरू होगी नोट बदलने की प्रक्रिया

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देश की सबसे बड़ी करेंसी 2000 के नोट पर बड़ा फैसला लिया है. भारतीय रिजर्व बैंक के...