Homeहरदोईहरदोई: प्रेमिका के भाइयों ने प्रेमी को मारी गोली, फोन पर बात...

हरदोई: प्रेमिका के भाइयों ने प्रेमी को मारी गोली, फोन पर बात करने से थे नाराज

हरदोई: बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के त्यौना खुर्द गांव में फोन पर बात करने से नाराज प्रेमिका के भाइयों ने खेतों पर शौच के लिए गए प्रेमी को गोली मार दी। गोली उसके दाहिने पैर पर लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया, गोली मरने के बाद हमलावर फरार हो गए।

किसी तरह सूचना पर परिजनों तक पहुंची और वह उसे घायलावस्था में ही कोतवाली लेकर पहुंचे। इसके बाद पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज की।

गांव त्यौना खुर्द निवासी गोविंद वर्मा लुधियाना में काम करता है। गोविंद के मुताबिक पड़ोस के गांव निवासी एक युवती से वह प्यार करता है और वह युवती से फोन पर बात करता था। इसकी भनक युवती के परिजनों को लग गई। डेढ़ महीने पहले वह लुधियाना से गांव आया था। सोमवार शाम वह शौच के लिए खेतों की तरफ गया था। जहां पर प्रेमिका के भाई पहले मौजूद थे। चारों भाइयों ने उसे घेर कर गोली मार दी। इसके बाद वह चारो फरार हो गए।

गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर आ गए। उन्होंने घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी। कोतवाल गंगाप्रसाद यादव ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले व अनुसूचित जाति उत्पीड़न आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। घायल को इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना