हरदोई: संडीला कोतवाली क्षेत्र के मल्लावां मार्ग पर देर रात ट्रक ने दो बाइकों में टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। टीमरूख गांव निवासी 20 वर्षीय लोकेश अपने दोस्त अनूप के साथ बाइक से हलवाई खेड़ा ढाबा से खाना खाकर मंगलवार रात लौट रहा था।
वहीं जकसरा गांव निवासी 20 वर्षीय जयप्रकाश बाइक से घर आ रहा था। दोनों बाइक सवार नानक खेड़ा गांव के पास पहुंचे ही थे कि इसी दौरान संडीला की ओर से रहे ट्रक ने दोनों बाइकों में टक्कर मार दी। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी भेजा। जहां पर डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। इधर कासिमपुर पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया लेकिन चालक भाग निकला। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
- यह भी पढ़े:
- Hardoi: डीएम, जिला जज और एसपी ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण
- Hardoi News: रिटायर्ड होमगार्ड व उसकी पत्नी की गला काट कर निर्मम हत्या
- लखनऊ: दो हवाला कारोबारी गिरफ्तार, 1.71 करोड़ रुपये बरामद