HomeहरदोईHardoi Road Accident: दो बाइकों में ट्रक ने मारी टक्कर, 3 की...

Hardoi Road Accident: दो बाइकों में ट्रक ने मारी टक्कर, 3 की मौत

हरदोई: संडीला कोतवाली क्षेत्र के मल्लावां मार्ग पर देर रात ट्रक ने दो बाइकों में टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। टीमरूख गांव निवासी 20 वर्षीय लोकेश अपने दोस्त अनूप के साथ बाइक से हलवाई खेड़ा ढाबा से खाना खाकर मंगलवार रात लौट रहा था।

वहीं जकसरा गांव निवासी 20 वर्षीय जयप्रकाश बाइक से घर आ रहा था। दोनों बाइक सवार नानक खेड़ा गांव के पास पहुंचे ही थे कि इसी दौरान संडीला की ओर से रहे ट्रक ने दोनों बाइकों में टक्कर मार दी। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।



सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी भेजा। जहां पर डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। इधर कासिमपुर पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया लेकिन चालक भाग निकला। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें