होमलखनऊलखनऊ: दो हवाला कारोबारी गिरफ्तार, 1.71 करोड़ रुपये बरामद

लखनऊ: दो हवाला कारोबारी गिरफ्तार, 1.71 करोड़ रुपये बरामद

spot_img

लखनऊ: अमीनाबाद पुलिस व इनकम टैक्स की टीम ने रविवार देर रात 12 बजे के करीब हवाला करोवारियों को संतोषी माता मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों हवाला करोवारियों के पास से एक करोड़ 71 लाख चार हजार रुपये कैश बरामद किया। रुपये में 2000 रुपये के नोट व बड़ी संख्या में 500 रुपये के नोट मिले हैं।

इसके अलावा उनके पास से कुछ अहम दस्तावेज व मोबाइल समेत अन्य सामाग्री बरामद की गयी है। इनकम टैक्स की टीम को मिले दस्तावेजों के आधार पर उनसे जुड़े लोगों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही।

प्रभारी निरीक्षक कृष्ण वीर सिंह के मुताबिक सूचना मिली थी की गणेशगंज इलाके में कुछ लोग सोमवार की सुबह हवाला का रुपया इधर-उधर करने वाले हैं। इसके बाद पुलिस द्वारा इनकम टैक्स विभाग को जानकारी दी गई। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक इनकम टैक्स की टीम के साथ गणेशगंज स्थित संतोषी माता मंदिर पास किराए के मकान पर छापा मारकर दो युवकों गिरफ्तार कर कमरे की तलाश ली गई, तो रुपयों से भरे तीन बैग मिले।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया की पकड़े गए दोनों आरोपी राजस्थान के बीकानेर निवासी राकेश छिब्बर व मनोज हैं। दोनों के पास से चार मोबाइल व अन्य दस्तावेज बरामद हुए। इनकम टैक्स की टीम उनसे जुड़े लोगों के बारे में पता लगा रही है

हवाला: कोड के जरिये होता था लेन देन

पुलिस ने बताया यह हवाला की रकम राजस्थान से आई थी। दोनों को रुपये ट्रांसफर करने के लिए कोड की नोट भेज दी गई थी। वही कोड रुपये लेने वाले को भेजी गई थी। राकेश व मनोज अपनी नोट का रूपया लेने वाले की नोट से मिलान करते हैं। अगर मिलान हो जाता है, तो रुपया उसको दे दिया जाता है।

पुलिस के मुताबिक दोनों ने बताया कि कई दिनों से किराए का कमरा लेकर दोनों रह रहे थे। ऐसे में मिली जानकारी के मुताबिक दोनों लंबे समय से संदिग्ध हरकते में जुड़े हुए हैं। ऐसे में मकान मालिक से दोनों लोगों के बारे में पूछताछ की जाएगी।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें