Home हरदोई हरदोई: जिलाधिकारी ने कहा अवैध खनन को बिल्कुल भी बर्दाश्त नही किया...

हरदोई: जिलाधिकारी ने कहा अवैध खनन को बिल्कुल भी बर्दाश्त नही किया जाएगा

हरदोई:आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी एमपी सिंह की अध्यक्षता में प्रवर्तन से संबंधित बैठक हुई। उन्होंने निर्देश दिए कि पेट्रोल पंपों पर घटतौली की नियमित जाँच की जाए। अवैध खनन की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की जाए।जिलाधिकारी ने कहा अवैध खनन को बिल्कुल भी बर्दाश्त नही किया जाएगा।

डग्गामार वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएः-जिलाधिकारी

साथ ही उन्होंने कहा कि डग्गामार वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने का कार्य तेजी से किया जायेगा। सभी सरकारी वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाई जाए। जिलाधिकारी ने कहा एआरटीओ कार्यालय के पास से दुकानों को हटाया जाए। स्कूली वाहनों का संचालन शासकीय मानकों के अनुरूप किया जाए। सभी स्कूल प्रबंधकों के साथ बैठक कर ली जाए। लैंडयूज के विरुद्ध किये गए निर्माण के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी.

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वंदना त्रिवेदी, नगर मजिस्ट्रेट डॉ सदानन्द गुप्ता, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिव्या मिश्रा, सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

आर्थिक रूप से असमर्थ बंदियों की निशुल्क पैरवी होगी: अपर जिला जज

हरदोई: अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई सुधाकर दुबे ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई के तत्वाधान में आज जिला...

जिला हरदोई ने प्रदेश में विकास कार्यों में पहला स्थान हासिल किया, डीएम ने बधाई

हरदोई: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के नेतृत्व में जनपद की समस्त प्रशासनिक टीम की कड़ी मेहनत का प्रभाव लगातार सामने आ रहा...

बॉलीवुड की इकलौती एक्ट्रेस जिन पर 700 मुकदमे हैं दर्ज, यहाँ तक शाहरुख के साथ फिल्म करने से कर दिया था मना

बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री जिसके ऊपर लगभग 700 मुकदमे दर्ज है जिसने तीनो खान के साथ फिल्म करने से मना कर...

उद्योगपतियों की समस्याओं का निस्तारण तुरंत किया जायेगा: जिलाधिकारी

हरदोई: आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु एवं व्यापार बन्धु की बैठक हुई। जिलाधिकारी...