बदायूं: जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक कलयुगी माँ ने प्यार में अंधी होकर बाधा बन रहे अपने ही बेटे की हत्या करवा दी। कलयुगी माँ के प्रेमी ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए हत्या में शामिल मां और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
उझानी कोतवाली के बुर्रा फरीदपुर गांव में एक किरायेदार के साथ लगभग दो महीने से कलयुगी माँ का प्रेम प्रसंग चल रहा था और इस बात की जानकारी बेटे को लग गई थी। बेटा दोनों के बीच में बाधा बन रहा था, तभी कलयुगी माँ ने अपने ही बेटे को रास्ते से हटाने की ठान ली। किरायेदार प्रेमी के साथ दो महीने का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि मां ने बेटे की हत्या करा दी।
मृतक हिमांशु की मां के प्रेमी ने कबूला कि वह दो महीने से घर में बतौर किराएदार रह रहा था। इसी बीच ममता से उसके अवैध संबंध बन गए थे। इस बात की भनक हिमांशु को लग गई थी। इस वजह से वह अक्सर इन दोनों से झगड़ा करता था।
कलयुगी माँ ने शर्त रखी पहले बेटे को रास्ते से हटाओ तब साथ रहूंगी
हिमाशु की मां के प्रेमी ने बताया कि ममता उसके साथ रहने को राजी थी लेकिन उसने एक शर्त राखी थी कि पहले उसके बेटे हिमांशु को रास्ते से हटाया जाए। इसलिए हिमांशु को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के बहाने उसे अपने साथ सहसवान ले गया, वहां ब्रह्मपाल का दामाद राजू भी मिल गया तीनों ने मिलकर शराब पी।
हिमांशु को नशा ज्यादा होने पर वह और दामाद ने मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों ने शव को खेत में छिपा दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हत्या में शामिल मां और उसके प्रेमी को जेल भेज दिया।
- यह भी पढ़े:
- हरदोई: जिलाधिकारी ने कहा अवैध खनन को बिल्कुल भी बर्दाश्त नही किया जाएगा
- हरदोई: प्रेमिका के भाइयों ने प्रेमी को मारी गोली, फोन पर बात करने से थे नाराज
- Hardoi: डीएम, जिला जज और एसपी ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण
- Hardoi News: रिटायर्ड होमगार्ड व उसकी पत्नी की गला काट कर निर्मम हत्या