Homeशिक्षा/रोजगारUP SSSC: अवर सहायक और पूर्ति निरीक्षक परीक्षा भर्ती परिणाम घोषित

UP SSSC: अवर सहायक और पूर्ति निरीक्षक परीक्षा भर्ती परिणाम घोषित

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UP SSSC) ने प्रवर सहायक, अवर सहायक और पूर्ति निरीक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित किया है। पदवार और श्रेणीवार चयनित 189 अभ्यर्थियों की अर्हता और दस्तावेज का परीक्षण 2 नवंबर को UP SSSC कार्यालय में होगा। UP SSSC ने साफ किया है कि अर्हता और दस्तावेज परीक्षण के लिए चयनित अभ्यर्थियों का यह अंतिम चयन परिणाम नहीं है।

सामान्य वर्ग, एससी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस की कटऑफ एक समान 86.75 प्रतिशत रही है। आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना के अनुसार प्रवर सहायक के 11, अवर सहायक के 20 और पूर्ति निरीक्षक के 45 पदों के सापेक्ष लिखित परीक्षा के स्कोर के आधार पर कुल 189 अभ्यर्थियों को अर्हता और दस्तावेज परीक्षण के लिए आमंत्रित किया गया है।



अनुसूचित जाति की कटऑफ 85 प्रतिशत, महिलाओं की कटऑफ 85.25 प्रतिशत और भूतपूर्व सैनिक की कटऑफ 83.75 प्रतिशत रही है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें