हरदोई: पिहानी कोतवाली क्षेत्र के किसान को अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मार दी। सूचना पर पहुंचे परिजन किसान को लेकर पिहानी अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बूढ़ागांव निवासी रमेश सिंह बृहस्पतिवार की रात खेत देखने के लिए गांव के प्रेमू के साथ बाइक से जा रहा था। रास्ते में सिद्ध बाबा के स्थान के पास दो अज्ञात हमलावरों ने उसे सामने से सीने पर गोली मार दी. गोली लगते ही वह वही गिर पड़ा, प्रेमू ने फ़ोन पर घटना की सूचना रमेश के घरवालों को दी।
परिजन मौके पर पहुंचकर रमेश सिंह को गंभीर अवस्था में लेकर सीएचसी पहुंचे। जहां परीक्षण के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस पर परिजनों ने सीएचसी के चिकित्सक पर इलाज में देरी करने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
घटना की सूचना पर एएसपी दुर्गेश सिंह व कोतवाल बेनीमाधव त्रिपाठी भी सीएचसी पहुंच गए। एएसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जितेंद्र श्रीवास्तव का कहना है जब रमेश को अस्पताल लाया गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
घटना की जानकारी मिलने पर एसपी राजेश द्विवेदी भी देर रात मौके पर पहुंचे। खबर लिखे जाने तक हत्यारों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी। पुलिस जाँच में जुटी है।
- यह भी पढ़े:
- नकली शराब: कार से 39 क्वार्टर शराब और 483 ढक्कन पकड़े
- हरदोई: जिलाधिकारी ने कहा अवैध खनन को बिल्कुल भी बर्दाश्त नही किया जाएगा
- हरदोई: प्रेमिका के भाइयों ने प्रेमी को मारी गोली, फोन पर बात करने से थे नाराज