Home हरदोई हरदोई: दो घण्टे चले ऑपरेशन से बच्चेदानी एवं 6 इंच बड़े ट्यूमर...

हरदोई: दो घण्टे चले ऑपरेशन से बच्चेदानी एवं 6 इंच बड़े ट्यूमर को निकाला

हरदोई: हरदोई मेडिकल कालेज के डाक्टरों की टीम ने लगभग दो घण्टे चले जटिल ऑपरेशन करके एक महिला की बच्चेदानी एवं ट्यूमर को निकाल दिया। प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज वाणी गुप्ता ने बताया है कि ऊषा 45 साल, निवासी हरदोई के पेट में दर्द एवं खून की कमी की शिकायत के साथ, जिला चिकित्सालय हरदोई में सितम्बर माह 2022 को भर्ती कराया गया था। जाँचों में मरीज की बच्चेदानी में लगभग 20 सेमी 15 सेमी का ट्यूमर पाया गया।

मरीज के शरीर में खून की कमी थी, अतः मरीज को 04 यूनिट खून चढ़ाया गया। पेट के सी०टी० स्कैन की जॉच में पता चला कि यह ट्यूमर खून की बड़ी नलकियों एवं पेशाब की नलकियों के करीब है। डाक्टरों की टीम ने लगभग दो घण्टे चले जटिल ऑपरेशन करके बच्चेदानी एवं ट्यूमर को निकाल दिया।

इस जटिल ऑपरेशन की टीम में सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष, डा० हरप्रीत सिंह, डा० अरविन्द शर्मा, डा० सुप्रिया तिवारी, डा० नुवैद तथा डा० विकास उपस्थित रहे। आपरेशन के बाद पांचवे दिन मरीज की छुट्टी कर दी गयी।

प्रधानाचार्या डॉ0 वाणी गुप्ता ने सर्जरी टीम को बधाई दी व आगे भी इस प्रकार के सफल आपरेशनों के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होेने कहा कि कुछ नये ओटी उपकरणों की मांग शासन से की गयी थी, जो अनुमोदित हो गयी है तथा जल्द ही ये उपकरण उपलब्ध हो जायेगे।

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

आर्थिक रूप से असमर्थ बंदियों की निशुल्क पैरवी होगी: अपर जिला जज

हरदोई: अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई सुधाकर दुबे ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई के तत्वाधान में आज जिला...

जिला हरदोई ने प्रदेश में विकास कार्यों में पहला स्थान हासिल किया, डीएम ने बधाई

हरदोई: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के नेतृत्व में जनपद की समस्त प्रशासनिक टीम की कड़ी मेहनत का प्रभाव लगातार सामने आ रहा...

बॉलीवुड की इकलौती एक्ट्रेस जिन पर 700 मुकदमे हैं दर्ज, यहाँ तक शाहरुख के साथ फिल्म करने से कर दिया था मना

बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री जिसके ऊपर लगभग 700 मुकदमे दर्ज है जिसने तीनो खान के साथ फिल्म करने से मना कर...

उद्योगपतियों की समस्याओं का निस्तारण तुरंत किया जायेगा: जिलाधिकारी

हरदोई: आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु एवं व्यापार बन्धु की बैठक हुई। जिलाधिकारी...