होमहरदोईहरदोई: दो घण्टे चले ऑपरेशन से बच्चेदानी एवं 6 इंच बड़े ट्यूमर...

हरदोई: दो घण्टे चले ऑपरेशन से बच्चेदानी एवं 6 इंच बड़े ट्यूमर को निकाला

spot_img

हरदोई: हरदोई मेडिकल कालेज के डाक्टरों की टीम ने लगभग दो घण्टे चले जटिल ऑपरेशन करके एक महिला की बच्चेदानी एवं ट्यूमर को निकाल दिया। प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज वाणी गुप्ता ने बताया है कि ऊषा 45 साल, निवासी हरदोई के पेट में दर्द एवं खून की कमी की शिकायत के साथ, जिला चिकित्सालय हरदोई में सितम्बर माह 2022 को भर्ती कराया गया था। जाँचों में मरीज की बच्चेदानी में लगभग 20 सेमी 15 सेमी का ट्यूमर पाया गया।

मरीज के शरीर में खून की कमी थी, अतः मरीज को 04 यूनिट खून चढ़ाया गया। पेट के सी०टी० स्कैन की जॉच में पता चला कि यह ट्यूमर खून की बड़ी नलकियों एवं पेशाब की नलकियों के करीब है। डाक्टरों की टीम ने लगभग दो घण्टे चले जटिल ऑपरेशन करके बच्चेदानी एवं ट्यूमर को निकाल दिया।

इस जटिल ऑपरेशन की टीम में सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष, डा० हरप्रीत सिंह, डा० अरविन्द शर्मा, डा० सुप्रिया तिवारी, डा० नुवैद तथा डा० विकास उपस्थित रहे। आपरेशन के बाद पांचवे दिन मरीज की छुट्टी कर दी गयी।

प्रधानाचार्या डॉ0 वाणी गुप्ता ने सर्जरी टीम को बधाई दी व आगे भी इस प्रकार के सफल आपरेशनों के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होेने कहा कि कुछ नये ओटी उपकरणों की मांग शासन से की गयी थी, जो अनुमोदित हो गयी है तथा जल्द ही ये उपकरण उपलब्ध हो जायेगे।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें