Homeहरदोईहरदोई में सड़क हादसा: टायर फटने से डिवाइडर से टकराई कार, बैंक...

हरदोई में सड़क हादसा: टायर फटने से डिवाइडर से टकराई कार, बैंक मैनेजर की मौत

हरदोई: देहात कोतवाली क्षेत्र में हरदोई-शाहजहांपुर मार्ग पर टायर फटने से बेकाबू हुई कार डिवाइडर में टकराकर जेसीबी में टकरा गई। हादसे में कार सवार बैंक मैनेजर की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार की विंडो काटकर शव को बाहर निकाला। पुलिस ने परिजन को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शाहजहांपुर के रौजा निवासी कमलेश कुमार बैंक ऑफ इंडिया में डिप्टी मैनेजर थे। सोमवार सुबह वे शाहजहांपुर से कार से ड्यूटी पर आ रहे थे। हरदोई-शाहजहांपुर मार्ग पर कुर्रिया गांव के पास तेज रफ्तार कार का अगला टायर फट गया। इससे कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराकर जेसीबी में जा टकराई। जिससे डिप्टी मैनेजर की मौके पर ही मौत हो गई।

राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने कार की खिड़की काटकर शव को बाहर निकाला। इसके बाद कमलेश के परिजनों को सूचना दी गई। कमलेश के परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है।



एएसपी पूर्वी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के अनुसार कार की रफ्तार काफी तेज थी। तेज रफ्तार की वजह हादसा हुआ है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें