Homeहरदोईहरदोई: ससुरालियों ने पिटाई करके महिला को घर से निकाला, 4 पर...

हरदोई: ससुरालियों ने पिटाई करके महिला को घर से निकाला, 4 पर मुकदमा

हरदोई: बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के रामनगर में ससुरालियों ने पिटाई करके महिला को घर से निकाल दिया। पीड़िता ने मायके जाकर आपबीती सुनाई। मां की तहरीर पर सांडी पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
सांडी थाना क्षेत्र के ग्राम सैंतियापुर निवासी मुन्नी ने पुलिस को तहरीर दी है। इसमें बताया कि उसने अपनी बेटी संगीता की शादी पांच वर्ष पूर्व बेहटा गोकुल के ग्राम रामनगर निवासी देवेंद्र के साथ की थी।

उसके दो बच्चे हैं। दामाद शराब पीने का लती है। वह आए दिन नशे की हालत में घर आकर बेटी को पिटाई करता है। आरोप है कि कुछ दिन पूर्व दामाद ने बेटी की पिटाई कर उसे घर से निकाल दिया। बेटी ने मायके आकर घटना की जानकारी दी। शनिवार देर रात दामाद देवेंद्र अपने भाई सुरेंद्र, चचेरे भाई आदेश और चचेेरे ससुर फूलचंद्र उसके घर आए।

इन लोगों ने गालियां देते हुए उसे व बेटी को पीटा। इसके बाद धमकी देकर चले गए। उसने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। एसओ सुनील कुमार ने बताया कि मारपीट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना