होमहरदोईअंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार, 5 देशी पिस्टल व 10 मैगजीन बरामद

अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार, 5 देशी पिस्टल व 10 मैगजीन बरामद

spot_img

कछौना/ हरदोई: लखनऊ एसटीएफ और कछौना पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार रात घेराबंदी करके अंतरराज्यीय असलहा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से पांच देसी पिस्टलें व कई मैगजीन मिली हैं। पुलिस का दावा है कि वह मध्य प्रदेश से पिस्टलें लाकर लखनऊ व आसपास के जनपदों में सप्लाई करता था।

प्रभारी निरीक्षक संदीप सिंह ने बताया कि लखनऊ एसटीफ को अंतरराज्यीय तस्कर के असलहा की खेप लेकर आने की सूचना मिली थी। एसटीएफ के निरीक्षक दिलीप कुुमार टीम के साथ संडीला स्थित औद्योगिक क्षेत्र के पास मुस्तैद थे।
एसटीएफ ने तस्कर के कछौना कोतवाली क्षेत्र के मतुआ मोड़ के पास होने की सूचना मिली। इस पर मैं पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचा। एसटीएफ के साथ घेराबंदी करके उसे पकड़ लिया।

fata 29 bramatha pasatal 1655316215 min
5 देशी पिस्टल व 10 मैगजीन बरामद

तलाशी में उसके पास से पांच देसी पिस्टल, 10 मैगजीन मिलीं। पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम रामप्रताप सिंह निवासी लारपुर थाना कोपागंज जनपद मऊ बताया। उसने बताया कि वह मध्यप्रदेश के खरगौन से देसी पिस्टल लाकर लखनऊ व आसपास के जनपदों में बेंचता था।

कोतवाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ बलिया, मऊ, गाजीपुर के विभिन्न थानों में आर्म्स एक्ट व गैंगेस्टर समेत 10 मामले दर्ज हैं। कोर्ट में पेश करके उसे जेल भेज दिया गया है।

पूछताछ में आरोपी ने बताया वर्ष 2017 में वह एक मामले में देवरिया कारागार में बंद था। जहां पर उसकी मुलाकात राजेश नाम के एक व्यक्ति से हुई थी। उसके माध्यम से लड्डू, शीतल निवासी उज्जैन के संपर्क में आया। दोनों ने उसकी मुलाकात मध्यप्रदेश के खरगौन निवासी सरदार नाम के एक व्यक्ति से कराई थी।

सरदार के माध्यम से 12 हजार रुपये में पिस्टल खरीदकर लखनऊ, हरदोई, कानपुर, गाजीपुर, बलिया, मऊ में 25 से 30 हजार रुपये में बेचता था। वह बलिया निवासी विनोद वर्मा को पिस्टल देने जाते समय पहली बार पकड़ा गया था।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें