होमहरदोईहरदोई: बघराई के जंगल में तेंदुए के फिर मिले पदचिह्न,लोगों में दहशत

हरदोई: बघराई के जंगल में तेंदुए के फिर मिले पदचिह्न,लोगों में दहशत

spot_img

हरदोई। सांडी थाना क्षेत्र में एक बार फिर तेंदुए की आहट से लोगों में दहशत है। बघराई के जंगल में उसके के पदचिह्न नजर आने के बाद ग्रामीणों में दहशत है। पड़ोसी गांव पकरा सैदापुर से एक कुत्ते को भी देर रात जानवर ले गया। क्षेत्रीय रेंजर का कहना है कि पिंजड़ा लगाकर तेंदुए को पकड़ने की कवायद की जाएगी।

यह भी पढ़े – यूपी: लखनऊ से जुड़े है राज कुंद्रा के डर्टी कनेक्शन

बीती 18 जुलाई को तेंदुए ने सांडी कस्बे के नवाबगंज में सुनील वाजपेयी के घर में हमला बोल दिया था। हमले में सुनील वाजपेयी घायल हो गए थे। लखनऊ से आई टीम को तेंदुए का कोई सुराग नहीं मिला था। इससे पहले 15 जुलाई को बघराई के जंगल के बाहर तेंदुआ देखे जाने का दावा ग्रामीणों ने किया था, लेकिन रेंजर ने तब इसे सिरे से नकार दिया था।

यह भी पढ़े – हरदोई : ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) के वेतन से होगी वसूली

अब रविवार को एक बार फिर तेंदुए के पदचिह्न बघराई के जंगल और आसपास के खेतों में देखे गए हैं। साथ ही पकरा सैदापुर से सुधीर सिंह का कुत्ते को भी देर रात जानवर उठा लिए जाने की बात भी सामने आई है।

यह भी पढ़े – हरदोई: मकान में घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म

रेंजर हनुमान प्रसाद ने बताया कि वन विभाग की तीन टीमें लगातार सक्रिय हैं। जहां जहां से तेंदुआ होने की बात आ रही है वहां टीमें जा रही हैं। बघराई के जंगल में तेंदुए के पदचिह्न की बात से इनकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि अब पिंजड़ा लगाकर उसे को पकड़ने की कोशिश की जाएगी।

 रोजगार सम्बधित ख़बरों के लिए क्लिक करें
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें