Homeहरदोईहरदोई : आग से 100 एकड़ से ज्यादा गेहूं की फसल खाक

हरदोई : आग से 100 एकड़ से ज्यादा गेहूं की फसल खाक

हरदोई : बुधवार दोपहर तारा गांव में गेहूं के खेतों में आग लग गई। आग तेज हवा के चलते फैल गई और आसपास के छह गांवों के किसानों की 100 एकड़ से अधिक फसल जलकर खाक हो गई। सूचना के बाद भी फायर ब्रिगेड नहीं पहुंचने से किसानों में आक्रोश है।

बुधवार दोपहर करीब 12 बजे तारा गांव के किसान के खेत में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई। जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तेज हवा चलने के कारण पड़ोस के गांव पांडेयतारा, रसूलपुर, बहेरा, धनबार, सुंदरपुर उमरौली तक आग का दायरा फैल गया।

आग का तांडव देख किसान सहम गए। किसानों ने फायर ब्रिगेड को फोन पर सूचना दी, लेकिन दमकल मौके पर नहीं पहुंची। इस बीच किसानों ने ट्रैक्टर से खेतों की जुताई करके किसी तरह आग पर काबू पाया। जब तक काबू पाया गया करीब 100 एकड़ से अधिक गेहूं की फसल राख हो गई।

रसूलापुर निवासी रामदास की 10 बीघा, भभूति की 12 बीघा, दयाराम की 5 बीघा, नरेंद्र की 10 बीघा, ग्राम बहेरा निवासी वंदना सिंह की 8 बीघा, रामसरन की 4 बीघा, रामदास की 5 बीघा, नारायण की 5 बीघा, रामसिंह की 4 बीघा, भभूति की 5 बीघा, तारा गांव निवासी श्रीराम की 8 बीघा, पिंकू की 4 बीघा, दिनेश की 5 बीघा, दयाराम की 3 बीघा, टिंकू की 4 बीघा, सियाराम की 5 बीघा, गुलाब की 4 बीघा, सुरेश की 8 बीघा, करन की 4 बीघा, छोटे की 3 बीघा सहित कई किसानों की गेहूं की फसल नष्ट हो गयी। सूचना पर राजस्व कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आंकलन किया है।

- Advertisement -
spot_img
- Advertisment -

लेटेस्ट