Hardoi News: बहुत जल्दी हरदोई के प्रसिद्द नुमाइश चौराहे का कायाकल्प होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम ने नुमाइश चौराहा के सुंदरीकरण के लिए टेंडर आदि की प्रक्रिया शुरु कर दी है।
शहर के ऐतिहासिक नुमाइश मेला मैदान के पास स्थित नुमाइश चौराहा पर पहले अधिक चौड़ाई में फव्वारा लगा था। साल 2020 में तत्कालीन जिलाधिकारी ने इसके फव्वारा की चौड़ाई को ट्रैफिक के दबाव से कम करा दिया था। यहां पर अभी भी फव्वारा और जलपरी की प्रतिमा लगी हुई हैं।
उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम ने नुमाइश चौराहा के सुंदरीकरण के लिए स्वीकृति और धनराशि भी जारी की है। 13 मार्च को शासन ने 1 करोड़, 07 लाख,72,हजार रुपये की स्वीकृति के साथ ही 75 हजार रुपये जारी भी किए। 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की अधिसूचना प्रभावी हो गई। जिसके कारण काम तो दूर प्रक्रिया भी शुरु नहीं हो सकी थी।
अब पर्यटन निगम ने सुंदरीकरण कराए जाने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरु की है। बताया जा रहा है कि नुमाइश चौराहा के सुंदरीकरण के साथ ही यहां पर महापुरुष की प्रतिमा भी लगवाया जाना है प्रस्तावित है। पर्यटन अधिकारी दीपांकर चौधरी के अनुसार टेंडर प्रक्रिया शुरु की गई है। टेंडर होते ही काम शुरु कराया जाएगा।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: 13 जून को होगा रोजगार मेले का आयोजन
- Hardoi News: इंडिया गठबन्धन को मिला अपार समर्थन नफरतवादी ताकतों की करारी हार है
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत