HomeहरदोईHardoi News: 12वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या, लड़की को लेकर...

Hardoi News: 12वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या, लड़की को लेकर हुआ था विवाद

Hardoi News: हरदोई जिले के पाली कस्बे में मोहल्ला बिरहाना में कुछ दिन पहले हुए विवाद में गुरुवार की शाम कक्षा 12 के छात्र को एक किशोर ने गोली मार दी। गोली से घायल छात्र की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

पाली थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर रहने वाले संजय सिंह का पुत्र 17 वर्षीय युवराज 12वीं का छात्र था। गुरुवार की शाम युवराज पाली के मोहल्ला बिरहाना में निर्माणाधीन पुलिस चौकी के पास खड़ा था। इसी दौरान उसका जानने वाला एक किशोर आया और पांच दिन पहले एक लड़की को लेकर हुए विवाद में दोनों के बीच फिर विवाद हुआ। इस दौरान किशोर ने युवराज के सीने में गोली दाग दी।



गोली लगने के बाद युवराज लगभग कुछ दूरी तक भागा और फिर गिर पड़ा। इसी बीच उसका एक दोस्त भी वहां पहुंचा। उसने पुलिस को सूचना दी और घायल को लेकर पीएचसी पाली पहुंचा। वहां डॉक्टर और फार्मासिस्ट नहीं मिले तो पुलिस अपने वाहन से घायल को सीएचसी सवायजपुर ले गई। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। देर शाम युवराज की मौत हो गई। सीओ शाहाबाद अनुज मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, तहरीर मिलते ही कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें