HomeहरदोईHardoi News: डीपीआरओ ने ग्राम पंचायत अधिकारी को किया सस्पेंड

Hardoi News: डीपीआरओ ने ग्राम पंचायत अधिकारी को किया सस्पेंड

Hardoi News: हरदोई में चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन में एक ग्राम पंचायत अधिकारी (VDO) को निलंबित कर दिया गया है। सस्पेंड किए गए ग्राम पंचायत अधिकारी भरावन में तैनात थे और वर्तमान में हरपालपुर में संबद्ध चल रहे थे। डीपीआरओ ने निलंबन आदेश जारी कर दिया है। हरपालपुर के सहायक विकास अधिकारी पंचायत को जांच अधिकारी नामित किया गया है।

डीपीआरओ विनय कुमार सिंह ने जारी निलंबन आदेश में कहा है कि विकास खंड भरावन में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी सुंदरलाल ने तैनाती ग्राम पंचायत के मतदान केंद्रों पर अनिवार्य न्यूनतम सुविधा उपलब्ध कराने में लापरवाही बरती थी। इस बात को लेकर प्रेक्षक ने नाराजगी जाहिर की थी।

सॉलिड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट में वर्ष 2022-23 में चयनित ग्राम पंचायत बहुती में आचार संहिता लाग होने के बाद भी टाइड फंड से 36,31,200 रुपये इंटरलॉकिंग कराई गई। आचार संहिता के उल्लंघन पर डीएम ने 27 मई को कार्रवाई के आदेश दिए। डीपीआरओ ने बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारी सुंदरलाल को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में विकास खंड हरपालपुर से ही संबद्ध किया गया है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना