Hardoi News: हरदोई में चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन में एक ग्राम पंचायत अधिकारी (VDO) को निलंबित कर दिया गया है। सस्पेंड किए गए ग्राम पंचायत अधिकारी भरावन में तैनात थे और वर्तमान में हरपालपुर में संबद्ध चल रहे थे। डीपीआरओ ने निलंबन आदेश जारी कर दिया है। हरपालपुर के सहायक विकास अधिकारी पंचायत को जांच अधिकारी नामित किया गया है।
डीपीआरओ विनय कुमार सिंह ने जारी निलंबन आदेश में कहा है कि विकास खंड भरावन में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी सुंदरलाल ने तैनाती ग्राम पंचायत के मतदान केंद्रों पर अनिवार्य न्यूनतम सुविधा उपलब्ध कराने में लापरवाही बरती थी। इस बात को लेकर प्रेक्षक ने नाराजगी जाहिर की थी।
सॉलिड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट में वर्ष 2022-23 में चयनित ग्राम पंचायत बहुती में आचार संहिता लाग होने के बाद भी टाइड फंड से 36,31,200 रुपये इंटरलॉकिंग कराई गई। आचार संहिता के उल्लंघन पर डीएम ने 27 मई को कार्रवाई के आदेश दिए। डीपीआरओ ने बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारी सुंदरलाल को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में विकास खंड हरपालपुर से ही संबद्ध किया गया है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: 12वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या, लड़की को लेकर हुआ था विवाद
- Hardoi News: सौतेले पिता ने बदचलन कहा तो युवती ने गर्रा नदी में कूदकर कर ली आत्महत्या
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत