HomeहरदोईHardoi News: अपराध समीक्षा बैठक में उत्कृष्ट कार्य के लिए 19 पुलिसकर्मी...

Hardoi News: अपराध समीक्षा बैठक में उत्कृष्ट कार्य के लिए 19 पुलिसकर्मी सम्मानित

Hardoi News: शनिवार देर रात को एसपी नीरज जादौन ने पुलिस लाइन के सभागार में अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन किया। इस बैठक के दौरान टड़ियावां थानाध्यक्ष समेत 19 पुलिस कर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बैठक में जिले के सभी कोतवाली प्रभारियों और थाना अध्यक्षों से उनके क्षेत्रों में घटित अपराधों की समीक्षा की गई। साथ ही, अपराधों के वर्कआउट के बारे में जानकारी ली गई।

एसपी नीरज जादौन ने बैठक में सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करें और अपराध नियंत्रण पर विशेष ध्यान दें। इस दौरान जिन पुलिस कर्मियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, उन्हें सम्मानित किया गया।

टड़ियावां कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, अतरौली थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह, बिलग्राम कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल यादव, उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह, हेड सिपाही रजनीश यादव, कल्याण सिंह, सिपाही विवेक कुमार, और अन्य पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सम्मानित होने वालों में सांडी थाना के पैरोंकार सिपाही संजय प्रताप, पचदेवरा थाना के पैरोकार हेड सिपाही संजीव, कासिमपुर थाना के पैरोकार मनोज कुमार, पिहानी थाना के पैरोकार दीपक कुमार, हरपालपुर थाना के पैरोकार गौरीशंकर यादव, टड़ियावां थाना के पैरोकार मोहम्मद आरिफ, पुलिस कार्यालय मॉनिटरिंग सेल की महिला आरक्षी रामरती, सिपाही शशिकांत तिवारी, आईजीआरएस सेल के सिपाही मुजम्मिल, यूपी 112 डायल के उपनिरीक्षक सत्यभान सिंह और सिपाही राहुल कुमार व सिरतेज कुमार भी शामिल थे।

एसपी नीरज जादौन ने सभी मातहत अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि रात्रि गश्त बढ़ाई जाए और अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जाए। उन्होंने बैरियर ड्यूटी पर भी विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया, ताकि अपराधियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना