Hardoi News: शनिवार देर रात को एसपी नीरज जादौन ने पुलिस लाइन के सभागार में अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन किया। इस बैठक के दौरान टड़ियावां थानाध्यक्ष समेत 19 पुलिस कर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बैठक में जिले के सभी कोतवाली प्रभारियों और थाना अध्यक्षों से उनके क्षेत्रों में घटित अपराधों की समीक्षा की गई। साथ ही, अपराधों के वर्कआउट के बारे में जानकारी ली गई।
एसपी नीरज जादौन ने बैठक में सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करें और अपराध नियंत्रण पर विशेष ध्यान दें। इस दौरान जिन पुलिस कर्मियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, उन्हें सम्मानित किया गया।
टड़ियावां कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, अतरौली थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह, बिलग्राम कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल यादव, उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह, हेड सिपाही रजनीश यादव, कल्याण सिंह, सिपाही विवेक कुमार, और अन्य पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वालों में सांडी थाना के पैरोंकार सिपाही संजय प्रताप, पचदेवरा थाना के पैरोकार हेड सिपाही संजीव, कासिमपुर थाना के पैरोकार मनोज कुमार, पिहानी थाना के पैरोकार दीपक कुमार, हरपालपुर थाना के पैरोकार गौरीशंकर यादव, टड़ियावां थाना के पैरोकार मोहम्मद आरिफ, पुलिस कार्यालय मॉनिटरिंग सेल की महिला आरक्षी रामरती, सिपाही शशिकांत तिवारी, आईजीआरएस सेल के सिपाही मुजम्मिल, यूपी 112 डायल के उपनिरीक्षक सत्यभान सिंह और सिपाही राहुल कुमार व सिरतेज कुमार भी शामिल थे।
एसपी नीरज जादौन ने सभी मातहत अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि रात्रि गश्त बढ़ाई जाए और अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जाए। उन्होंने बैरियर ड्यूटी पर भी विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया, ताकि अपराधियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: मामूली विवाद ने लिया हिंसक रूप, जमकर चले लाठी, डंडे और पत्थर
- Hardoi News: एसपी ने देर रात किया औचक निरीक्षण, गाड़ियों की ली तलाशी
- सुनीता विलियम्स का जीवन परिचय, शिक्षा, करियर, रिकॉर्ड्स