IAS Transfer: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शुक्रवार देर रात 29 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं, जिसमें कई जिलों के जिलाधिकारियों के स्थानांतरण शामिल हैं। मेरठ, प्रयागराज, जौनपुर और मुजफ्फरनगर जैसे महत्वपूर्ण जिलों के डीएम बदले गए हैं। सरकारी आदेश के अनुसार, सभी अधिकारियों को नए पदों की जिम्मेदारी तुरंत संभालने के निर्देश दिए गए हैं।
आदेश के मुताबिक, बरेली की नगर आयुक्त निधि गुप्ता को अमरोहा का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है, जबकि फिरोजाबाद के नगर आयुक्त घनश्याम मीना को हमीरपुर का डीएम बनाया गया है। डॉ. दिनेश चंद्र को जौनपुर का डीएम, और जौनपुर के डीएम रविंद्र मंदर को प्रयागराज का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।
मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा भंगारी अब आगरा के डीएम होंगे, जबकि प्रयागराज के डीएम नवनीत चहल को आजमगढ़ का जिलाधिकारी बनाया गया है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण के वीसी अरविंद चौहान अब शामली के डीएम होंगे, और शामली के जिलाधिकारी रविंद्र सिंह को फतेहपुर का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।
आगरा के डीएम भानु चंद्र गोस्वामी को प्रभारी राहत आयुक्त के पद पर तैनात किया गया है। पीसीएस देवेंद्र पाल सिंह बदायूं के नए नगर मजिस्ट्रेट बने हैं, और नगर विकास विभाग के विशेष सचिव धर्मेंद्र प्रताप सिंह को शाहजहांपुर का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।
फतेहपुर की जिलाधिकारी इंदुमती को चीनी उद्योग और गन्ना विकास विभाग की विशेष सचिव बनाया गया है। हमीरपुर के डीएम राहुल पांडेय अब हाथरस के जिलाधिकारी होंगे। राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद के निदेशक अंजनी कुमार सिंह को मैनपुरी का डीएम बनाया गया है, जबकि शाहजहांपुर के डीएम उमेश प्रताप सिंह को भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के विशेष सचिव के रूप में तैनाती दी गई है। अमरोहा के जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी को पंचायती राज में विशेष सचिव नियुक्त किया गया है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: मामूली विवाद ने लिया हिंसक रूप, जमकर चले लाठी, डंडे और पत्थर
- Hardoi News: एसपी ने देर रात किया औचक निरीक्षण, गाड़ियों की ली तलाशी
- सुनीता विलियम्स का जीवन परिचय, शिक्षा, करियर, रिकॉर्ड्स