HomeहरदोईHardoi: हरदोई में अजीब मामला: बहन की आत्मा के अपहरण का आरोप,...

Hardoi: हरदोई में अजीब मामला: बहन की आत्मा के अपहरण का आरोप, मुफ्ती गिरफ्तार

Hardoi News: हरदोई जिले के बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने यूपी 112 पर अपनी बहन की आत्मा का अपहरण होने की शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ता का दावा था कि उसकी बहन की आत्मा को एक मुफ्ती ने अपने कब्जे में ले लिया है। इस घटना के बाद वह अपनी बहन और परिजनों को लेकर मुफ्ती के घर पहुंचा, जहां पुलिस को बुलाया गया।

जब पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की, तो पता चला कि यह मामला झाड़फूंक और तंत्र-मंत्र से जुड़ा हुआ है। किशोरी के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मुफ्ती इमरान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत दैवीय अप्रसाद का भय दिखाकर लोगों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया और मुफ्ती को गिरफ्तार कर लिया गया।



परिवार के पांच पुत्र और दो पुत्रियों में से बड़ी बेटी का विवाह हो चुका है, जबकि छोटी पुत्री लंबे समय से बीमार चल रही थी। परिजनों का मानना था कि उस पर किसी जिन्न का साया है। इस धारणा के चलते पहले गांव के ही एक रिश्तेदार से झाड़फूंक कराई गई, लेकिन राहत न मिलने पर किशोरी को भुसौरी पुरवा के मुफ्ती इमरान के पास भेजा गया। वहां झाड़फूंक के बाद परिजनों का कहना था कि किशोरी को थोड़ी राहत मिली।

हालांकि, बृहस्पतिवार को जब किशोरी की तबीयत फिर खराब हुई, तो उसके भाई ने यूपी 112 पर फोन कर दावा किया कि मुफ्ती इमरान ने उसकी बहन की आत्मा का अपहरण कर लिया है। परिजनों के अनुसार, मुफ्ती जिन्न के माध्यम से किशोरी की आत्मा को अपने घर बुला लेता था और जब वह वापस भेजता, तो किशोरी ठीक हो जाती थी।

इस मामले पर बेनीगंज कोतवाल ब्रजेश राय ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुफ्ती इमरान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। परिजनों का आरोप है कि मुफ्ती की झाड़फूंक के बाद ही किशोरी की तबीयत बार-बार खराब हो रही थी।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें