Hardoi News: हरदोई जिले के कटरा बिल्हौर हाईवे पर शुक्रवार की दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार के अगले हिस्से का दाहिना हिस्सा बुरी तरह टूट गया। हादसे में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।
मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला इमामबाड़ा काजीटोला के निवासी, 30 वर्षीय फैज, जो इस्तियाक के पुत्र हैं, अपने सटरिंग के काम से बांगरमऊ लौट रहे थे। जैसे ही वे बीएन इंटर कॉलेज के पास पहुंचे, उनकी बाइक की टक्कर एक तेज़ रफ़्तार स्विफ्ट कार से हो गई। इस भयानक टक्कर के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।
घायल युवक को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्लावां ले जाया गया, जहां डॉक्टर जीतेन्द्र पटेल ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर यातायात सुचारू किया। कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। डॉक्टरों के अनुसार, घायल युवक की स्थिति अभी भी नाज़ुक बनी हुई है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: मामूली विवाद ने लिया हिंसक रूप, जमकर चले लाठी, डंडे और पत्थर
- Hardoi News: एसपी ने देर रात किया औचक निरीक्षण, गाड़ियों की ली तलाशी
- सुनीता विलियम्स का जीवन परिचय, शिक्षा, करियर, रिकॉर्ड्स