Hardoi News: हरदोई जनपद के संडीला थाना क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से दो ट्रैक्टर-ट्राली और एक जेसीबी मशीन भी बरामद की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 16-17 अप्रैल 2025 की रात थाना संडीला पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम बेलई मजरा अटसलिया में अवैध रूप से मिट्टी खनन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही थाना संडीला पुलिस की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की और अवैध खनन कर रहे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:
- शहाबू पुत्र सरताज, निवासी ग्राम गोगावां, थाना संडीला, हरदोई
- सलमान पुत्र नफीस, निवासी ग्राम गोगावां, थाना संडीला, हरदोई
जब्त किए गए वाहन
- ट्रैक्टर (UP 30 BN 1458) – सीज किया गया, धारा 207 एमवी एक्ट के तहत
- ट्रैक्टर (UP 30 AS 3852) – सीज किया गया, धारा 207 एमवी एक्ट के तहत
- जेसीबी (UP 30 DP 1975) – सीज की गई, धारा 207 एमवी एक्ट के तहत
पुलिस ने संबंधित धाराओं में वैधानिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है और अवैध खनन से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच जारी है।थाना संडीला पुलिस का कहना है कि अवैध खनन के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: हरदोई में एसपी की कड़ी कार्रवाई, मल्लावां थाने के..
- Hardoi News: प्लाईवुड से भरा ट्रक गायब
- Hardoi News: 19 हजार मृतकों को मिल रहा राशन