Hardoi News: हरदोई जिले के शाहाबाद कस्बे के थाना मझिला क्षेत्र में आलमनगर पुलिया के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। ग्राम बेधुआं निवासी शिव कुमार (30) उर्फ सोरल और उनके चचेरे भाई अजय कुमार (20) उर्फ अज्जू को पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे के समय दोनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था।
शिव कुमार और अजय कुमार सुनौआ पुल की ओर से अपनी बाइक से गांव लौट रहे थे। आलमनगर पुलिया के पास हुए इस हादसे में गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
- यह भी पढ़ें –
- रतन टाटा की जीवनी, शिक्षा, विवाह, नेटवर्थ, धर्म, परिवार
- सुनीता विलियम्स का जीवन परिचय, शिक्षा, करियर, रिकॉर्ड्स
शिव कुमार हेयर कटिंग का काम करते थे और अपने छह भाइयों में पांचवे स्थान पर थे, जबकि अजय बुग्गी तांगा चलाते थे और अपने तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। दोनों ही युवक अविवाहित थे। शिव कुमार ने मंगलवार की सुबह ही अपनी पुरानी बाइक बेची थी और नई बाइक से अपने चचेरे भाई के साथ बिना किसी को बताए घर से निकल गए थे।
दुर्घटना की जानकारी आलमनगर के चौकी इंचार्ज रामलखन अवस्थी ने मृतकों के परिवार को दी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए 26 अक्टूबर तक करें आवेदन
- Hardoi News: नाबालिग से अभद्रता करने वाला आरोपी गिरफ्तार
- Hardoi News: ड्यूटी में लापरवाही करना पड़ा भारी, 2 सिपाही निलंबित