Homeलखीमपुर खीरीLakhimpur Kheri News: दिवाली पर उज्ज्वला योजना के 5 लाख लाभार्थियों मिलेगा...

Lakhimpur Kheri News: दिवाली पर उज्ज्वला योजना के 5 लाख लाभार्थियों मिलेगा फ्री गैस सिलिंडर, यह काम कराना होगा जरुरी

Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी जनपद के पांच लाख से अधिक उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को इस दिवाली प्रदेश सरकार की ओर से बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। सरकार द्वारा लाभार्थियों को गैस सिलिंडर की पूरी कीमत सब्सिडी के रूप में उनके बैंक खाते में दी जाएगी। हालांकि, इसके लिए लाभार्थियों को पहले अपने खर्चे पर सिलिंडर लेना होगा और ई-केवाईसी अनिवार्य रूप से करानी होगी।

जनपद में उज्ज्वला योजना के 5,38,996 लाभार्थी हैं, जिन्हें दिवाली के मौके पर एक गैस सिलिंडर की कीमत की धनराशि दी जाएगी। इस संबंध में आदेश आ चुका है और संबंधित विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है।

विभागीय आंकड़ों के अनुसार, लखीमपुर खीरी में भारत गैस की 29 एजेंसियों पर 2,11,316 लाभार्थी हैं, एचपी की 15 एजेंसियों पर 93,700 लाभार्थी, और इंडियन ऑयल की 40 एजेंसियों पर 2,33,945 लाभार्थी पंजीकृत हैं, जिन्हें दिवाली का उपहार दिया जाएगा।

जिला पूर्ति अधिकारी अंजनी कुमार ने सभी उज्ज्वला लाभार्थियों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपनी ई-केवाईसी कराएं और एजेंसी से गैस की बुकिंग करें। पहले सिलिंडर की कीमत खुद अदा करनी होगी, जिसके बाद सरकार द्वारा वह धनराशि उनके बैंक खाते में भेज दी जाएगी। यह सरकार की ओर से लाभार्थियों के लिए दिवाली का खास उपहार है।

Latest Lakhimpur Kheri news के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना