Hardoi News: हरदोई जिले के थाना संडीला पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन अंतर्जनपदीय शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। इन चोरों के खिलाफ मोटरसाइकिल चोरी का मुकदमा दर्ज था। मामला 22 सितंबर 2024 का है, जब शाहबान अली नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी मोटरसाइकिल ग्राम किन्होटी से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर ली गई है।
इस शिकायत पर थाना संडीला में मु.अ.सं. 294/24 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान धारा 317(2) बीएनएस भी इस मामले में जोड़ी गई।
अपराध की रोकथाम और वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना संडीला पुलिस ने विवेचनात्मक कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में बबलू पुत्र महेश, सुखीराम उर्फ सूरज पुत्र कल्लू, और सर्वेश कुमार पुत्र दीप चन्द्र शामिल हैं। इन चोरों के पास से तीन चोरी की मोटरसाइकिलें और वारदात में प्रयुक्त एक अन्य मोटरसाइकिल भी बरामद की गई।
पुलिस ने बताया कि ये तीनों अभियुक्त अंतर्जनपदीय शातिर चोर हैं, जो विभिन्न जिलों में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
चोरी की गई मोटरसाइकिलों के कुछ हिस्से बेचकर वे अवैध रूप से धन अर्जित करते और उसे आपस में बांट लेते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से चार मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। पुलिस द्वारा इस मामले में वैधानिक कार्रवाई जारी है, और आरोपियों से आगे की पूछताछ की जा रही है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: दुष्कर्म और अपहरण के 2 आरोपी गिरफ्तार
- Hardoi News: ससुराल वालों ने दामाद को बेरहमी पीटा
- सुनीता विलियम्स का जीवन परिचय, शिक्षा, करियर, रिकॉर्ड्स