Hardoi News: हरदोई जिले के बिलग्राम क्षेत्र में पुलिस की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई करते हुए एसपी नीरज कुमार जादौन ने एसएचओ समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। हाल ही में बिलग्राम कस्बे में हुई चोरी की घटनाओं के बाद यह कदम उठाया गया।
बीती रात चोरों ने कपड़े की एक दुकान में सेंधमारी कर चोरी को अंजाम दिया, जबकि एक सराफा की दुकान में चोरी का प्रयास किया गया। इस पर एसपी ने मामले की जांच सीओ बिलग्राम से कराई, जिसमें पुलिस की चूक सामने आई।
जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने बिलग्राम थाने के एसएचओ अनिल कुमार, एसआई शिवेंद्र राय, हेड कांस्टेबल प्रदीप शुक्ला और कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया। साथ ही, ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड कमलेश की लापरवाही की जांच के लिए जिला होमगार्ड कमांडेंट को पत्र भेजा गया है।
बैरियर, पिकेट और रात की गश्त में पुलिस को सख्त चौकसी बरतने के निर्देश पहले से ही दिए गए थे, लेकिन इन हिदायतों के बावजूद पुलिस की लापरवाही सामने आई है। एसपी जादौन ने चेतावनी दी थी कि अगर किसी भी पुलिसकर्मी ने अपने कर्तव्यों में लापरवाही बरती, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। चोरी की इस घटना ने पुलिस की लापरवाही को उजागर कर दिया, जिसके बाद निलंबन की कार्रवाई की गई।
एसपी ने एक बार फिर से सभी पुलिसकर्मियों को सतर्क रहते हुए अपने कार्यों को पूरी निष्ठा के साथ निभाने के निर्देश दिए हैं और चेतावनी दी है कि लापरवाही की स्थिति में कड़ी सजा दी जाएगी।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: दुष्कर्म और अपहरण के 2 आरोपी गिरफ्तार
- Hardoi News: ससुराल वालों ने दामाद को बेरहमी पीटा
- सुनीता विलियम्स का जीवन परिचय, शिक्षा, करियर, रिकॉर्ड्स