Hardoi News: जनपद में ड्यूटी के प्रति लापरवाही और शिथिलता बरतने पर पुलिस अधीक्षक हरदोई ने कड़ा एक्शन लेते हुए तीन उपनिरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सभी मामलों की प्राथमिक जांच क्षेत्राधिकारी नगर को सौंपी गई है, जिन्हें निर्देशित किया गया है कि वे सात दिनों के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
टड़ियावां थाने के उपनिरीक्षक प्रभाकर सिंह निलंबित
टड़ियावां थाना में तैनात उपनिरीक्षक प्रभाकर सिंह (पीएनओ-912700311) पर विवेचना कार्य में गंभीर लापरवाही बरतने के आरोप लगे हैं। क्षेत्राधिकारी हरियावां की रिपोर्ट के आधार पर उन्हें निलंबित किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से निलंबन आदेश जारी किया है।
संडीला के कताई मिल चौकी प्रभारी पर कार्रवाई
संडीला क्षेत्र की कताई मिल चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक रामानंद मिश्रा (पीएनओ-922120334) को गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग जैसे आवश्यक कर्तव्यों में लापरवाही बरतने पर निलंबित किया गया है। रिपोर्ट क्षेत्राधिकारी संडीला द्वारा प्रस्तुत की गई थी।
अतरौली थाने की बीटा टीम में तैनात उपनिरीक्षक भी नपें
उपनिरीक्षक संतोष कुमार पासवान (पीएनओ-231065423) जो कि अतरौली थाने की बीटा टीम में तैनात थे, ने 10 अप्रैल 2025 की रात को क्षेत्र में प्रभावी गश्त और चेकिंग न कर ड्यूटी में शिथिलता दिखाई। इस आधार पर उन्हें भी निलंबित कर दिया गया है।

नॉइज़ न्यू मैक्रो स्मार्ट वॉच 2.0″ HD डिस्प्ले, मेटैलिक फ़िनिश BT कॉलिंग, फंक्शनल क्राउन, 7 दिन की बैटरी लाइफ़, स्लीप ट्रैकिंग, 200+ वॉच फ़ेस (एलीट ब्लैक) के साथ
पुलिस अधीक्षक हरदोई ने जनपद के सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को चेताया है कि यदि कोई भी अपने कर्तव्यों में लापरवाही या उदासीनता बरतेगा तो उसके खिलाफ कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: हरदोई में एसपी की कड़ी कार्रवाई, मल्लावां थाने के..
- Hardoi News: प्लाईवुड से भरा ट्रक गायब
- Hardoi News: 19 हजार मृतकों को मिल रहा राशन