HomeहरदोईHardoi News: प्रेम प्रसंग में ब्लैकमेलिंग से परेशान युवती ने प्रेमी को...

Hardoi News: प्रेम प्रसंग में ब्लैकमेलिंग से परेशान युवती ने प्रेमी को उतारा मौत के घाट

Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के मझिला थाना क्षेत्र में गन्ने के खेत में मिले एक कंकाल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। यह मामला एक प्रेम प्रसंग, ब्लैकमेलिंग और हत्या की साजिश से जुड़ा हुआ है। पुलिस ने युवती, उसके भाई और एक दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है।

18 नवंबर को मझिला थाना क्षेत्र के एलिमपुर गांव में गन्ने के खेत में एक कंकाल मिला था। जांच में पता चला कि यह कंकाल गौटिया गांव के 22 वर्षीय युवक अमित का है, जो 10 नवंबर से लापता था। उसके दादा सुरेश ने मझिला थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

पुलिस जांच में खुलासा

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि अमित का पिंकी नाम की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पिंकी की शादी तय हो चुकी थी, लेकिन अमित ने उससे शादी न करने का दबाव बनाया। अमित ने युवती को धमकी दी कि अगर वह उसकी बात नहीं मानेगी तो वह उनके कुछ निजी फोटो और वीडियो वायरल कर देगा।

पिंकी ने यह बात अपने भाई रमनपाल को बताई। इसके बाद, रमन ने अपने दोस्त जागेश्वर के साथ मिलकर अमित को ठिकाने लगाने की साजिश रची।

हत्या की साजिश

10 नवंबर को पिंकी ने अमित को नहर के किनारे मिलने बुलाया। वहां पहले से मौजूद रमनपाल और जागेश्वर ने डंडों से अमित के सिर पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। शव को गन्ने के खेत में छिपा दिया गया।

आरोपियों की गिरफ्तारी

घटना का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने युवती से पूछताछ की। युवती ने बताया कि अमित ब्लैकमेल कर रहा था, जिससे परेशान होकर उसने अपने भाई और दोस्त के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक का डीएनए सैंपल लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

एएसपी पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की गहराई से जांच की। युवती की शिकायत के आधार पर अमित को फंसाकर हत्या की साजिश रची गई थी। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

एंटरटेनमेंट न्यूज़