HomeहरदोईHardoi News: आशा बहुओं ने युवक को सरेआम पीटा, FIR दर्ज

Hardoi News: आशा बहुओं ने युवक को सरेआम पीटा, FIR दर्ज

Hardoi News: हरदोई में गुरुवार की शाम मेडिकल कॉलेज गेट के सामने एक युवक की आशा बहुओं द्वारा सरेआम पिटाई का मामला सामने आया है। आरोप है कि कमीशन के विवाद को लेकर तीन आशा बहुओं ने युवक को थप्पड़ और चप्पलों से पीटा। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर तीनों महिलाओं को हिरासत में ले लिया है।

क्या है पूरा मामला?

टड़ियावां थाना क्षेत्र के निवासी अंकित ने कुछ दिन पहले एक मरीज को लखनऊ रोड स्थित एक निजी अस्पताल से लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया था।

गुरुवार को आशा बहू स्नेह लता, विनीता और सोनी ने अंकित को जिला अस्पताल के गेट पर बुलाया। उनका आरोप था कि अंकित ने जिला महिला अस्पताल से इलाज के लिए भेजे गए गर्भवती मरीज को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराने के बजाय लखनऊ के एक अस्पताल में 70,000 रुपये में भर्ती कराया।

कमीशन को लेकर विवाद

महिलाओं ने आरोप लगाया कि अंकित ने यह काम बिना उनकी सहमति के किया और 30,000 रुपये कमीशन देने से मना कर दिया। इस पर महिलाओं ने मेडिकल कॉलेज के गेट पर अंकित की थप्पड़ और चप्पलों से पिटाई कर दी।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से तीनों महिलाओं को हिरासत में ले लिया। शहर कोतवाल नारायण कुशवाहा ने बताया कि अंकित की तहरीर पर तीनों महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

कमीशन के विवाद के चलते हुई इस घटना से लोगों में चर्चा का माहौल है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

एंटरटेनमेंट न्यूज़