Hardoi News: हरदोई जिले के बघौली थाना क्षेत्र के सुन्नी गांव में गुरुवार को एक शादी समारोह में डीजे को लेकर हुए विवाद ने बड़ा हादसा कर दिया। सत्यपाल की बेटी सुंदरी की शादी के दौरान द्वारचार के समय बारातियों और परिवार के लोगों के बीच डीजे को लेकर कहासुनी हुई, जो हिंसक झगड़े में बदल गई।
देर शाम डीजे पर नाच-गाने के दौरान बारातियों और घरातियों में बहस शुरू हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत करा दिया। लेकिन पुलिस के जाने के कुछ देर बाद फिर झगड़ा भड़क उठा।
इसी बीच एक व्यक्ति ने गुस्से में ट्रैक्टर स्टार्ट कर दिया और उसे लोगों के बीच दौड़ा दिया। ट्रैक्टर की चपेट में आने से करीब आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
- यह भी पढ़ें –
- रतन टाटा की जीवनी, शिक्षा, विवाह, नेटवर्थ, धर्म, परिवार
- सुनीता विलियम्स का जीवन परिचय, शिक्षा, करियर, रिकॉर्ड्स
घायलों को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल हरदोई रेफर कर दिया गया। घायलों में रिश्तेदार और गांव के लोग शामिल हैं।
घायल लोगों की पहचान इस प्रकार है:
- विजय पाल
- सुदीप
- मंजू
- अनुराधा (16 वर्ष), पुत्री जगपाल, मन्नापुरवा
- चावली (10 वर्ष), पुत्री सुक्खा, सुन्नी गांव
- श्रवण, निवासी रानीखेड़ा
- मुनेश्वर और उनकी पत्नी वंशी, पड़ोसी
थाना अध्यक्ष प्रेम सागर सिंह ने बताया कि घटना की जांच जारी है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। शादी समारोह में हुई इस अप्रिय घटना से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: चोरों ने 3 दुकानों को बनाया निशाना
- Hardoi News: टुकड़ों में मिला 11 वर्षीय मासूम का शव
- Hardoi News: नाबालिग से अभद्रता करने वाला आरोपी गिरफ्तार