HomeहरदोईHardoi News: गरीबों के पक्के घरों के निर्माण में लापरवाही पर डीएम...

Hardoi News: गरीबों के पक्के घरों के निर्माण में लापरवाही पर डीएम सख्त, 3 बीडीओ को दी चेतावनी

Hardoi News: हरदोई में गरीबों के पक्के घरों के निर्माण में लापरवाही को लेकर डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने नाराजगी जताई है। जिलाधिकारी ने पिहानी, भरावन और कछौना के बीडीओ पर उदासीन रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए उन्हें कड़ी चेतावनी दी है। यह निर्देश जिलाधिकारी ने विवेकानंद सभागार में ग्राम्य विकास और पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान दिए।

आवास निर्माण में तेजी लाने के निर्देश

जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत आवासों की जियो टैगिंग का कार्य शीघ्र पूरा करने और आवास निर्माण की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि:

  • आवंटियों को किश्तें समय से जारी की जाएं।
  • प्रत्येक 15 दिन पर निर्माण कार्य की प्रगति की फोटो ली जाए।
  • ग्राम स्तर पर पात्र व्यक्तियों की सूची तैयार रखी जाए।

अधूरे आवासों का निर्माण तेजी से पूरा करने वाले बीडीओ भरखनी को प्रशस्ति पत्र देने की बात भी कही गई।

अंत्येष्टि स्थल और समूह गठन पर जोर

डीएम ने अंत्येष्टि स्थलों के चयन में जनप्रतिनिधियों की राय लेने और निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, समूह गठन की धीमी प्रक्रिया पर माधोगंज और हरियावां के बीएमएम और डीएमएम को चेतावनी जारी की गई।

बैठक में मनरेगा के कार्यों में जेन्डर रेशियो बनाए रखने और अमृत सरोवर योजना को हर ग्राम पंचायत में कम से कम एक सरोवर के निर्माण के साथ तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण कार्य में तेजी लाने और सभी केंद्रों पर शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश दिया।

डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने साफ किया कि योजनाओं में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विभागीय अधिकारियों को गरीबों के आवास निर्माण सहित अन्य कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का निर्देश दिया गया।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना