Hardoi News: हरदोई में वरिष्ठ अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा की हत्या के बाद, नाराज वकीलों ने हड़ताल करते हुए जिला प्रशासन को 5 अगस्त तक घटना का खुलासा करने का अल्टीमेटम दिया था। हरदोई पुलिस ने महज तीन दिन के अंदर इस मामले का सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया। इस सफलता के बाद, बार एसोसिएशन ने अपने हॉल में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया, जिसमें हरदोई के एसपी नीरज कुमार जादौन को सम्मानित किया गया।
लखनऊ रोड स्थित कोतवाली शहर में, कनिष्क मेहरोत्रा की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने तीन दिन के अंदर ही इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन आरोपी अभी भी फरार हैं।
बार एसोसिएशन ने हरदोई पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की प्रशंसा की और एक बैठक का आयोजन किया, जिसमें बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्णदत्त शुक्ला टुल्लू समेत अन्य पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक को धन्यवाद दिया।
सम्मान समारोह के दौरान, एसपी नीरज कुमार जादौन ने बार एसोसिएशन के सहयोग के लिए आभार जताया और कहा कि हरदोई पुलिस अपराध रोकने के लिए सदैव तत्पर है। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो। हर पीड़ित को न्याय दिलाना हरदोई पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
एसपी नीरज कुमार जादौन ने कहा कि इस घटना के बाद वकीलों का धैर्य और सहयोग उनके लिए एक बड़ा सहारा बना। अगर अधिवक्ता इतने सहयोगी न होते, तो घटना का खुलासा इतनी जल्दी हो पाना संभव नहीं था।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: फैक्टरी में बिजली चोरी के मामले में जेई निलंबित
- Hardoi News: बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक को गोली मारी, क्षेत्र में मचा हड़कंप
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत