HomeहरदोईHardoi News: हरदोई में समाधान दिवस पर डीएम और एसपी ने सुनीं...

Hardoi News: हरदोई में समाधान दिवस पर डीएम और एसपी ने सुनीं समस्याएं

Hardoi News: हरदोई के बिलग्राम में आयोजित समाधान दिवस के दौरान डीएम मंगला प्रसाद सिंह और एसपी नीरज कुमार जादौन ने जनता की समस्याएं सुनीं। इस कार्यक्रम में कुल 221 फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं, लेकिन केवल दो मामलों का मौके पर समाधान किया जा सका।

बिलग्राम तहसील में सुबह 10:15 बजे डीएम और एसपी के पहुंचते ही फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी। अधिकारियों ने 4 घंटे तक फरियादियों की समस्याएं सुनीं, जिसके बाद समाधान दिवस समाप्त कर दिया गया। इस दौरान 40 से अधिक लोग अपनी बारी का इंतजार करते रह गए। डीएम ने बचे हुए मामलों को तहसीलदार को सौंपते हुए निर्देश दिया कि सभी प्रार्थना पत्र पोर्टल पर अपलोड किए जाएं।

जिले के उच्च अधिकारियों ने मौके पर केवल दो शिकायतों का समाधान किया, जबकि बाकी मामलों को जांच और आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को भेज दिया। डीएम ने शिकायतों के समय पर निस्तारण के सख्त निर्देश दिए और लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना