HomeहरदोईHardoi News: हरदोई में ईडी अफसर बनकर 93 हजार की ठगी करने वाले...

Hardoi News: हरदोई में ईडी अफसर बनकर 93 हजार की ठगी करने वाले ठगों को पुलिस ने दबोचा

Hardoi News: हरदोई में खुद को ईडी के अफसर बताकर आए तीन लोगों ने एक युवक को 10 लाख के घोटाले का आरोपी बनाकर जमकर पीटा और उससे पैसों की मांग की। इन आरोपियों ने युवक से 93 हजार की ठगी की और फरार हो गए। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के चिंताखेड़ा निवासी रवि कुमार, जो एक कंपनी में डिलीवरी ब्वाय के रूप में काम करते हैं, ने पुलिस से शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि 27 जुलाई को, तीन युवक उनके कार्यालय पहुंचे। कंपनी के मैनेजर वरुणेश शर्मा ने रवि को फोन कर कार्यालय बुलाया।

10 लाख रुपये के घोटाले का लगाया आरोप

वहां पहुंचने पर, पहले से मौजूद तीन लोगों ने रवि को पीटना शुरू कर दिया। जब रवि ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने खुद को ईडी और विजिलेंस का अधिकारी बताया और 10 लाख रुपये के घोटाले का आरोप लगाते हुए 2 लाख रुपये की मांग की।

रवि के रुपये न देने पर, आरोपियों ने उसे जबरन कार में बिठा लिया। इसके बाद रवि ने 73 हजार रुपये यूपीआई के माध्यम से आरोपियों को दिए और उनके पास से 20 हजार नकद भी छीन लिए। इसके बाद, वरुणेश शर्मा को फोन कर बताया कि काम हो गया और रवि को छोड़कर फरार हो गए।

घटना के बाद, रवि ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों अजय कपूर, निखिल वर्मा और शौर्य जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से कार और 93 हजार रुपये की नगदी बरामद की गई है। कोतवाल विजेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया जाएगा।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना