HomeहरदोईHardoi News: सभी विभाग वसूली लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लायेः-जिलाधिकारी

Hardoi News: सभी विभाग वसूली लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लायेः-जिलाधिकारी

हरदोई:आज कलेक्टेªट सभागार में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में कर-करेत्तर की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी विभाग वसूली में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लायें।

वाहन कर एवं माल कर संग्रह में तेजी लाने के निर्देश परिवहन विभाग को दिए गये। माधौगंज नगर पंचायत को वसूली की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वंदना त्रिवेदी, समस्त उप जिलाधिकारी, अधिशासी अधिकारी व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



प्राथमिक व उच्चतर प्राथमिक विद्यालयों में हर घर तिरंगा के तहत कार्यक्रम किये जा रहे है:-बीएसए

हरदोई: उच्च प्राथमिक विद्यालय गुलामऊ में आज आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 19 बालिकाओं के साथ 2 बालको ने भी प्रतिभाग किया। विजेताओं को स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर 15 अगस्त को सम्मानित किया जायेगा।

WhatsApp Image 2022 08 06 at 5.05.28 PM min
प्राथमिक व उच्चतर प्राथमिक विद्यालयों में हर घर तिरंगा के तहत कार्यक्रम किये जा रहे है:-बीएसए

इसी प्रकार हरियावां विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय जरेली में देशभक्ति का संदेश देने वाले कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। बच्चों ने अपनी नृत्य व गायन प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विकास खण्ड कछोना के प्राथमिक विद्यालय कुशहा तथा विकास खण्ड सुरसा में चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से देशभक्ति का संदेश दिया गया।

यह भी पढ़ें : UP News: दुष्कर्म मामले में बसपा सांसद अतुल राय बरी, दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती की हो चुकी है मौत

इसके अतिरिक्त प्राथमिक विद्यालय बेहदर कला, संविलियन विद्यालय सैय्यद बाड़ा बिलग्राम में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीपी सिंह ने बताया कि शासन व जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद के प्राथमिक व उच्चतर प्राथमिक विद्यालयों में व्यापक कार्ययोजना के अनुसार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : Hardoi News: दोस्तों ने ही दोस्त की गला रेतकर की निर्मम हत्या

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें