Hardoi News: हरदोई जिले के बिलग्राम में बिना अनुमति के ईसाई धर्म का प्रचार-प्रसार करने और धर्म परिवर्तन कराने के प्रयास का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है और उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मामला बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के कबीरनपुरवा मजरा भोगैतापुर का है, जहां चंद्रशेखर के मकान में बुधवार को एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में 70-80 लोग मौजूद थे। बताया जा रहा है कि झालापुरवा निवासी विमलेश, फरीदापुर निवासी विजय, और शंकरबक्शपुरवा निवासी संतराम उर्फ गुड्डू भी इस सभा में शामिल थे।
सूत्रों के अनुसार, इन लोगों पर आरोप है कि वे ईसाई धर्म का प्रचार करते हुए हिंदू धर्म के खिलाफ बातें कर रहे थे। इसके साथ ही, कुछ लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करने की भी कोशिश की जा रही थी।
इस संबंध में, बिलग्राम के मोहल्ला मलकंठ निवासी अजय की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया है। कोतवाल उमाकांत दीपक ने बताया कि चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच जारी है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: मंत्री नितिन अग्रवाल ने किया टाटा वर्कशॉप का निरीक्षण
- Hardoi News: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई उद्योग बंधु की बैठक
- Hardoi News: ड्यूटी में लापरवाही करना पड़ा भारी, 2 सिपाही निलंबित
- सुनीता विलियम्स का जीवन परिचय, शिक्षा, करियर, रिकॉर्ड्स